...तो ऐसे पड़ा था ऋषि कपूर का नाम 'चिंटू'!
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर ने इस बात से पर्दा उठाया है कि उनका नाम चिंटू कैसे पड़ा। उनका ये नाम उनके बड़े भाई रणधीर की बदौलत उन्हें मिला था। ऋषि जल्द ही अनुपम खेर के चैट शो 'द अनुपम खेर शोः कुछ भी हो सकता है' में नजर

मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर ने इस बात से पर्दा उठाया है कि उनका नाम चिंटू कैसे पड़ा। उनका ये नाम उनके बड़े भाई रणधीर की बदौलत उन्हें मिला था।
अली फजल ने गर्लफ्रेंड को प्रपोज करने से पहले ही खोल दिया राज
ऋषि जल्द ही अनुपम खेर के चैट शो 'द अनुपम खेर शोः कुछ भी हो सकता है' में नजर आएंगे। इस शो के दौरान उन्होंने बताया कि रणधीर बचपन में स्कूल में एक पोयम (कविता) गाया करते थे, जिसके चलते उनका नाम चिंटू पड़ गया।
ऋषि ने बचपन की यादें ताजा करते हुए कहा, 'मेरा ये नाम बचपन से ही है। जब मेरे भाई रणधीर कपूर स्कूल में थे, तब उन्हें एक पोयम मिली, जिसकी लाइने कुछ इस तरह थी - छोटे से चिंटू मियां, लंबी सी पूंछ। जहां जाये चिंटू मियां, वहां जाये पूंछ।'
ऋषि ने आगे बताया, 'क्योंकि मैं छोटा था और नवजात था, तो चिंटू मेरा निकनेम पड़ गया।'
इस शो में ऋषि अपने करियर और पत्नी नीतू कपूर के साथ रिलेशनशिप को लेकर भी बात करेंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।