Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के दर्शकों के लिए बुरी खबर

    By Suchi SinhaEdited By:
    Updated: Sun, 23 Oct 2016 03:48 PM (IST)

    'ये रिश्ता क्या कहलाता है' देखने वालों के लिए बुरी खबर है। सुनने में आ रहा है कि शो में अक्षरा का किरदार निभा रही हिना खान शो को अलविदा कहने वाली हैं।

    नई दिल्ली। स्टार प्लस के पॉपुलर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अक्षरा नाम के किरदार से सुर्खियां बटोरने वाली हिना खान इन दिनों काफी चर्चा में हैं। कभी उनकी सेहत खराब होने की खबर आती है तो कभी ब्वॉयफ्रेंड के साथ वो तस्वीरों के जरिए वो चर्चा में रहती हैं। अब खबर है कि वो अपने शो को अलविदा कह रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बाहुबली 2' के सेट से सामने आया ये वीडियो, देखकर रह जाएंगे दंग

    दरअसल शो वो निगेटिव रोल प्ले कर रही हैं। हिना के मुताबिक उन्हें लगता है कि अब उनके किरदार को साइडलाइन करके नाइरा, शिवांगी जोशी और कार्तिक जैसे किरदारों को ज्यादा अहमियत दी जा रही है। खबर है कि हिना ने मीडिया में कुछ ऐसे इंटरव्यू दिए हैं जिनमें उन्होंने कहा कि उन्होंने शो छोड़ दिया है और अब वह कहीं भी काम करने के लिए आजाद हैं।

    'बाहुबली 2' के फर्स्ट लुक में सामने आया प्रभाष का आक्रामक लुक

    अब हिना शो से अलविदा कह रही हैं या नहीं इस ये बात अभी फिलहाल पक्की नहीं है क्यों एक इंटरव्यू के मुताबिक हिना ने कहा,'मुझे नए ऑफर्स मिलने शुरू हो गए हैं लेकिन मैं शो अभी नहीं छोड़ रही हूं। गौरतलब है कि हिना के शो छोड़ने की खबरें आना तबसे शुरू हुईं जब शो में नैतिक का किरदार निभाने वाले करण मेहरा ने स्वास्थ्य ठीक नहीं होने को वजह बताते हुए शो छोड़ दिया।