Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बाहुबली 2' के सेट से सामने आया ये वीडियो, देखकर रह जाएंगे दंग

    By Suchi SinhaEdited By:
    Updated: Sun, 23 Oct 2016 02:07 PM (IST)

    'बाहुबली 2' के निर्देशक एस एस राजमौली ने शूटिंग के दौरान का एक वीडियो शेयर किया। इसमें फिल्म में अहम भूमिका निभाने वाले कलाकार अपनी बात सीधे फैन्स से करते नजर आ रहे हैं।

    नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा जगत की बड़ी फिल्मों में एक नाम 'बाहुबली' का भी शुमार है। साउथ में बनीं इस फिल्म को हिंदी में डब करके कई भाषाओं में रिलीज किया गया था। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने कई कीर्तिमान स्थापित किया। इसका दूसरे भाग का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बाहुबली 2' के फर्स्ट लुक में सामने आया प्रभाष का आक्रामक लुक

    बीते कुछ दिनों से इसे लेकर चर्चाएं तेज हैं। शनिवार को ही फिल्म के निर्देशक एसएस राजमौली ने फैन्स के साथ फिल्म के अंतिम भाग का पहला लुक शेयर किया। एक मोशन पोस्टर भी शेयर किया गया। इसमें प्रभास का दमदार लुक नजर आ रहे हैं। रविवार को फिल्म के निर्देशक एस एस राजमौली ने शूटिंग के दौरान का एक वीडियो शेयर किया। इसमें फिल्म में अहम भूमिका निभाने वाले कलाकार अपनी बात सीधे फैन्स से करते नजर आ रहे हैं।

    कट्रीना कैफ की बेस्ट फ्रैंड्स का नाम सुनकर चौंक जाएंगे आप

    वीडियो में अनुष्का शेट्टी, राणा दग्गुबाती, राजमौली के साथ ही यहां कटप्पा भी नजर आ रहे हैं। सभी सितारे मिलकर माहिष्मति राज में शूटिंग के दौरान हुए अनुभव को साझा करते दिख रहे हैं। निश्चित रूप से फैंस के उत्साह को यह वीडियो दोगुना कर देगा।