Exclusive: 'काला टीका' को जरूरत है काले टीके की?
शो से जुड़े एक केरेक्टर आर्टिस्ट ने नाम ना बताने की शर्त पर यह बात कही है कि शो में काफी क्रियेटिव डिफरेंस आ रहे हैं। ...और पढ़ें

मुंबई। जीटीवी के शो 'काला टीका' को वाकई काले टीके की जरूरत है। वजह यह है कि पिछले कुछ महीनों से लगातार शो से कलाकार निकल रहे हैं या फिर निकाले जा रहे हैं, और सभी कम अंतराल पर ही शो को बाय-बाय बोल देते हैं। इससे तो यही लगता है कि शो को किसी की काली नजर लग गयी है।
इस शो में मयंक गांधी लीड किरदार निभा रहे हैं। शो ने कम अंतराल में ही लीप ले लिया था। हालांकि शो को ठीक-ठाक टीआरपी मिल रही है, लेकिन इसके बारे में एक धारणा बनती जा रही है कि इस शो के कलाकार अधिक दिन तक टिक ही नहीं पाते। शो से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि ना सिर्फ कलाकार, बल्कि शो के तकनीशियन भी छोड़कर जाते रहे हैं। गौर करें, तो जुलाई महीने में शो से मीता वशिष्ठ जो कि एक अहम किरदार में थीं, उन्हें शो में रिप्लेस कर दिया गया था।
मिलिए सलमान खान के सो बिग बॉस 10 के पहले कंटेस्टेंट से
मीता ने उसी दौरान अपनी बातचीत में कहा था कि वे उस वक्त बीमार थीं और उन्हें मेकर्स को इनफॉर्म करने के बाद ही उन्होंने शो से कुछ दिनों की छुट्टी ली थी, लेकिन अचानक उन्हें कोई बिना नोटिस दिये ही उन्हें रिप्लेस कर दिया था। मीता ने इस बारे में यह भी कहा था कि उन्हें इस बात से परेशानी थी कि कम से कम उन्हें इत्तिलाह जरूर देनी चाहिए थी। फिर कुछ दिनों पहले ही खबर आयी कि शो में लीड किरदार निभा रहे भूपिंदर सिंह भी शो को छोड़ रहे हैं।
कुछ रंग प्यार के में दिखेंगे प्यार और शादी के रंग भी
खबार थी कि क्रियेटिव डिफ्रेंसेज की वजह से उन्होंने शो से खुद को अलग कर लिया है। वो 30 नवंबर के बाद शो को अलविदा कह रहे हैं। इसी शो की शूटिंग के दौरान एक और नेगेटिव खबर बाहर आयी थी कि खबर थी कि भूपिंदर सिंह को तीन महीने तक शूटिंग से भी बैन किया गया था क्योंकि उन्होंने किसी को थप्पड़ मार दिया था।फिर अभी हाल ही में फेमिल उमरीगर ने भी काला टीका शो को बाय-बाय कह दिया है।
...तो ये थी भाभीजी के ब्रेकअप की वजह
खबर है कि वे इस शो में अपने किरदार से खास खुश नहीं थीं। उन्होंने भी अपना नोटिस पीरियड सर्व कर दिया है. लेकिन दूसरी तरफ खबर यह भी है कि अगर शो में उनके किरदार पर फिर से काम किया गया तो यह संभव है कि वह रुकने के बारे में सोच सकती हैं। शो से जुड़े एक केरेक्टर आर्टिस्ट ने नाम ना बताने की शर्त पर यह बात कही है कि शो में काफी क्रियेटिव डिफरेंस आ रहे हैं। जो कह कर शो में लाया जाता है, बाद में उस किरदार के पास करने के लिए कुछ भी नहीं होता।
दस साल छोटे शख्स से अफेयर की खबरों पर भड़कीं रश्मि देसाई
इसलिए लोग शोज छोड़ कर चले जाते हैं। शो के प्रोड्यूसर दीया और टोनी सिंह से हमने इस बारे में संपर्क करने की कोशिश की। लेकिन उनकी तरफ से कोई भी रिस्पांस नहीं मिल पाया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।