Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दस साल छोटे शख्स से अफेयर की खबरों पर भड़कीं रश्मि देसाई

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Tue, 20 Sep 2016 10:44 AM (IST)

    रश्मि ने गुस्से में आकर कहा कि अगर इस तरह की बातें होती रहीं तो, वो अपनी सोशल साइट्स पर अपना एकाउंट ही बंद कर देंगी। ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुंबई। 'उतरन' फेम रश्मि देसाई इन दिनों नंदीश संधू से अलग होने के बाद अपनी रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। अब उनका नाम एक ऐसे शख्स से जोड़ा जा रहा है, जो उनसे उम्र में काफी छोटा है। इस पर रश्मि ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस शख्स का नाम लक्ष्य लालवानी है, जिनसे रश्मि देसाई का कथित अफेयर बताया जा रहा है। लक्ष्य जल्द ही 'परदेस में है मेरा दिल' में नजर आने वाले हैं। लक्ष्य के साथ रश्मि के अफेयर की खबर तब उड़ी, जब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें लक्ष्य भी हैं। उन्होंने लिखा कि थैंक्यू फॉर बाइंडिंग मी ऑलवेज। बस इसी बात से लोगों ने अनुमान लगा लिया कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। लेकिन रश्मि ने इस खबर के बारे में साफ़ इंकार किया है। उनका कहना है कि सोशल साइट्स उनका पर्सनल स्पेस है। वो वहां कुछ भी डाल सकती हैं।

    एवरेस्ट फतेह करने के बाद शमता को मिली एक और मंजिल

    It's like a golden thread which binds us together.. Thanks @iamsolaksh for always being my side!!! #FriendsLikeFamily

    A photo posted by Rashami Desai (@imrashamidesai) on

    इसका मतलब यह नहीं है कि वह जिसकी भी तस्वीर डालें उनसे उनका अफेयर ही हो। रश्मि ने गुस्से में आकर कहा कि अगर इस तरह की बातें होती रहीं तो, वो सोशल साइट्स पर अपना एकाउंट ही बंद कर देंगी।

    नमिता को शो में तो नहीं, पर रियल लाइफ में मिल गया दूल्हा

    लक्ष्य ने भी अपनी पुरानी बातचीत में हमेशा यह बात दोहराई है, कि रश्मि से वो एंड टीवी के शो 'हमारी अधूरी कहानी' के सेट पर मिले थे और एक सीनियर की तरह रश्मि उन्हें काफी सपोर्ट करती हैं। रश्मि उनसे उम्र में 10 साल बड़ी हैं, और वे दोनों सिर्फ हमेशा से अच्छे दोस्त हैं और दोस्त ही रहेंगे।

    बॉलीवुड फिल्मों से जुड़ी ये सच्चाई जान हैरान रह जाएंगे आप