एवरेस्ट फतेह करने के बाद शमता को मिली एक और मंजिल
शो के प्लॉट में काफी कुछ नयापन रखने की कोशिश की जा रही है, लेकिन फिलहाल इससे अधिक कुछ भी जानकारी सामने नहीं आयी है। ...और पढ़ें

मुंबई। आशुतोष गोवारिकर के शो एवरेस्ट में लीड अंजलि सिंह रावत का किरदार निभा चुकीं शमता अंचन अब बहुत जल्द एंड टीवी के अपकमिंग शो में नजर आने वाली हैं।
यह शो राजश्री ओझा, रामकमल मुख़र्जी और शरद राज प्रोड्यूस कर रहे हैं। खबर है कि इस शो की शूटिंग शुरू हो चुकी है। शूटिंग जयपुर में हो रही है। शो एक ड्रामाटिक कॉमेडी के रूप में होगा। शो की थीम हल्की-फुल्की ही रखी जा रही है। खबर है कि उनके पिछले शो की तरह ही यह शो भी फायनाइट सीरीज ही होगा। शो के प्लॉट में काफी कुछ नयापन रखने की कोशिश की जा रही है, लेकिन फिलहाल इससे अधिक कुछ भी जानकारी सामने नहीं आयी है। हमने शमता से भी संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने खबर लिखे जाने तक कोई जवाब नहीं दिया है।
नमिता को शो में तो नहीं, पर रियल लाइफ में मिल गया दूल्हा
शमता को उनके पिछले शो में काफी कामयाबी मिली थी। उनके अभिनय की भी तारीफ़ हुई थी। यही वजह है कि उन्हें जल्द ही एक नया शो भी मिल गया है और वो इस शो में अपने पिछले शो से बिल्कुल अलग ही अवतार में नजर आने वाली हैं और इस बात को लेकर वह भी काफी उत्साहित हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।