'कुछ रंग प्यार के' में अब दिखेंगे प्यार और शादी के रंग!
इस शो में लगातार दोनों में दूरियां देख कर फैंस के काफी मेल्स आने लगे थे। इसलिए मेकर्स ने कहानी के ट्रैक में थोड़े बदलाव किये हैं। ...और पढ़ें

मुंबई। सोनी टीवी के शो 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' में जल्द ही देव और सोनाक्षी की नजदीकियां फिर से बढ़ने वाली हैं। पिछले लंबे समय से दोनों एक दूसरे से अलग थे, लेकिन अब दोनों फिर से एक साथ नजर आयेंगे।
दोनों जल्द ही कुछ रोमांटिक पल साथ में शेयर करते नजर आयेंगे। सूत्रों के मुताबिक देव और ईश्वरी आखिरकार सोनाक्षी को शादी के प्रोपोजल पर हां बुलवा ही लेते हैं और सोनाक्षी देव के साथ पैचअप भी कर लेती है। आने वाले एपिसोड में दर्शक देखेंगे कि किस तरह देव सोनाक्षी को गले लगाता है, और सोनाक्षी भी खुशी-खुशी उनके साथ आगे बढ़ने के लिए तैयार हो जाती हैं। खबर यह भी है कि जल्द ही शो में दोनों में कई रोमांटिक पल शूट किये जायेंगे और इसके लिए खास तैयारियां हो रही हैं।
नमिता को शो में तो नहीं, पर रियल लाइफ में मिल गया दूल्हा
सेट भी तैयार किया जा रहा है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि वाकई दोनों फिर से प्यार के बंधन में बंधते भी हैं या नहीं और साथ ही डॉ ऋत्विक का क्या होता है। देव और सोनाक्षी के फैंस इस बात से बेहद खुश होने वाले हैं कि उन्हें दर्शकों का इस अंदाज में प्यार फिर से देखने का मौका मिलने वाला है।
टीआरपी की रेस में पिछड़ा थपकी प्यार की, नया शो करेगा रिप्लेस
खबर तो यह भी आ रही है कि इस शो में लगातार दोनों में दूरियां देख कर फैंस के काफी मेल्स आने लगे थे। इसलिए मेकर्स ने कहानी के ट्रैक में थोड़े बदलाव किये हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।