टीआरपी की रेस में पिछड़ा 'थपकी प्यार की', नया शो करेगा रिप्लेस
प्रोड्यूसर सोनाली जाफर के शो 'बहू हमारी रजनीकांत' ने कम समय में अच्छी पहचान बना ली है, और शो को काफी लोकप्रियता भी मिली है। ...और पढ़ें

मुंबई। टीआरपी की वजह से चैनल्स पर कई शोज में बड़ा उलटफेर होता रहता है। अब कलर्स के 'शो थपकी प्यार की' को टीआरपी की रेस में पिछड़ने की वजह से रिप्लेस किया जा सकता है।
बहुत जल्द सोनाली जाफर एकता कपूर के साथ अपने नए शो 'देवांशी' लेकर आ रही हैं। इस शो को लेकर यह चर्चा थी कि यह शो 'ससुराल सिमर का' को रिप्लेस करेगा। अब नयी खबर यह है कि 'ससुराल सिमर का' को अच्छी रेटिंग मिल रही है, और इसमें किसी भी तरह के बदलाव नहीं होने वाले हैं, बल्कि 'देवांशी' 'थपकी प्यार की' को रिप्लेस करने वाला है। 'थपकी प्यार की' पिछले लंबे समय से टीआरपी की दौड़ में पिछड़ता जा रहा है। इसलिए चैनल ने निर्णय लिया है कि इस शो की जगह ही नया शो लाया जाएगा।
नवाब से ब्रेकअप के बाद चंद्रमुखी चौटाला को मिला नया प्यार
'देवांशी' के मेकर्स शो को लेकर काफी उत्साहित हैं और इस शो को शाम का ही टाइम स्लॉट मिलने वाला है। 'देवांशी' 3 अक्टूबर से टेलीविजन पर प्रसारित होगा। इस शो में करुणा पांडेय और आमिर दलवी लीड किरदार निभाने जा रहे हैं। शो के प्रोमो कलर्स पर दिखाए जा रहे हैं।
जब जमाई राजा को टाइम से पहुंचने के लिए चलना पड़ा पैदल
प्रोड्यूसर सोनाली जाफर के शो 'बहू हमारी रजनीकांत' ने कम समय में अच्छी पहचान बना ली है, और शो को काफी लोकप्रियता भी मिली है। अब देखना यह है कि उनके इस शो को भी दर्शक पसंद करते हैं या नहीं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।