Video: जब 'जमाई राजा' को टाइम से पहुंचने के लिए चलना पड़ा पैदल!
उन्होंने फेसबुक लाइव के माध्यम से सभी तक यह बात पहुंचायी कि वो आज पैदल ही निकल पड़े हैं, क्योंकि सड़क की दोनों ओर काफी भीड़ है, ट्रैफिक है। ...और पढ़ें

मुंबई। मुंबई के ट्रैफिक से आम आदमी ही नहीं, सेलिब्रटीज भी परेशान रहते हैं, लेकिन इस बार तो गजब ही हो गया। ट्रैफिक की वजह से जमाई राजा को पैदल यात्रा करनी पड़ी।
जीटीवी के 'शो जमाई राजा' में लीड किरदार निभा रहे रवि दुबे अपने काम को लेकर काफी डेडिकेटिड रहते हैं और उनकी पूरी कोशिश यही होती है कि वो अपने काम पर वक्त से पहुंचें। इस मामले में वो अमिताभ बच्चन को फॉलो करते हैं। शनिवार की सुबह रवि को अपने शो के सेट पर पहुंचना था। इस शो का सेट मुंबई से बाहर नायगांव इलाके में हैं। सुबह के वक्त उस रोड पर काफी ट्रैफिक रहता है। कोई चाहकर भी वक्त पर नहीं पहुंच सकता। ऐसे में रवि ने एक तरीका यह अपनाया कि वो अपनी गाड़ी से उतरे और पैदल ही अपनी मंजिल की तरफ निकल पड़े।
अब अमृता खानविल्कर भी कहने जा रही हैं बचाओ
उन्होंने फेसबुक लाइव के माध्यम से सभी तक यह बात पहुंचायी कि वो आज पैदल ही निकल पड़े हैं, क्योंकि सड़क की दोनों ओर काफी भीड़ है, ट्रैफिक है। यह पहली बार नहीं, जब रवि ने वक्त पर पहुंचने के लिए ऐसा किया हो।इससे पहले भी लोकल ट्रेन का सहारा ले चुके हैं, ताकि वो ट्रैफिक से बचते हुए अपने काम पर वक्त पर पहुंचें।
शो में आर्मी अफसर बनने के लिए शशांक ने बदला रूप, देखें तस्वीर
रवि इस बारे में कहते हैं कि कई लोगों को लगता है कि एक्टर्स की जिंदगी बहुत आसान होती है. लेकिन यह पूरा सच नहीं होता है. एक्टर्स को भी हर दिन उन्हीं परेशानियों से जूझना होता है जैसा कि किसी आम व्यक्ति को. हमारी जिंदगी भी केवल एयर कंडीशन के इर्द-गिर्द नहीं होती. हम भी मेहनत करते हैं और हमारी जिंदगी में भी हमें सबकुछ कंफर्ट से नहीं मिलता है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।