Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive: अब अमृता खनविल्कर भी कहने जा रही हैं 'बचाओ'

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Fri, 16 Sep 2016 05:31 PM (IST)

    सेट से जुड़े अपने एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए कहती हैं कि शो के मेरे पहले एपिसोड में सोनू सूद आये थे और मैं लकी रही कि उस दिन उन्होंने मुझे रोस्ट नहीं ...और पढ़ें

    Hero Image

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। अमृता खानविल्कर जल्द ही कलर्स के शो 'कॉमेडी नाइट्स बचाओ' का हिस्सा बनने जा रही हैं। अमृता एक्टिंग और डांस में माहिर रही हैं, लेकिन उन्होंने कॉमेडी कभी भी नहीं की थी, जिसे वो इस शो में आजमा लेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमृता ने इस खबर की पुष्टि की है। उन्होंने इस शो की शूटिंग के अपने अनुभव को शेयर करते हुए बताया कि बहुत मजेदार एक्सपीरियंस है। खास तौर से जब बचाओ बोलने की बारी आती है तो मैं काफी उत्साहित हो जाती हूं। इस शो की टीम जबर्दस्त है। वो बताती हैं कि कॉमेडी किरदार निभाना काफी टफ है। यह कठिन जोनर है, और उसमें काफी चैलेंजेज हैं। मैं इस चैलेंज को स्वीकारना चाहती हूं। सेट से जुड़े अपने एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए कहती हैं कि शो के मेरे पहले एपिसोड में सोनू सूद आये थे, और मैं लकी रही कि उस दिन उन्होंने मुझे रोस्ट नहीं किया।

    सीबीआई अफसर बनकर छोटे पर्दे पर लौट रहे हैं विकास सेठी

    अमृता ने कहा कि उन्हें कृष्णा और भारती सिंह के साथ काफी मजा आया। उनकी एनर्जी कमाल की है। दोनों ही काफी मेहनती हैं और उनकी प्रेजेंस ऑफ़ माइंड ऑफ़ स्क्रीन भी कमाल की है। दोनों ऑफस्क्रीन भी सभी को खूब हंसाते रहते हैं। भारती ज्यादा मस्ती करती है।

    शो में आर्मी ऑफिसर बनने के लिए शशांक ने बदला रूप, देखें तस्वीर

    अमृता ने यह भी बताया कि कृष्णा अभिषेक ऑनस्क्रीन कितनी भी खिंचाई करें, लेकिन वो सेट पर हर क्रू का पूरा ख्याल रखते हैं, और सभी की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं।