सीबीआई अफसर बनकर छोटे पर्दे पर लौट रहे हैं विकास
विकास ने ज्यादातर निगेटिव किरदार निभाए हैं, इसलिए वो इस बार इस किरदार को लेकर काफी उत्साहित हैं। विकास जल्द ही अन्य प्रोजेक्ट्स की भी शुरुआत करेंगे। ...और पढ़ें

मुंबई। ज़ी टीवी के शो 'दो दिल बंधे एक डोरी से' में एक अहम् किरदार निभाने वाले विकास सेट्ठी फिर से छोटे पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। विकास जल्द ही 'ये वादा रहा' शो में एंट्री लेने वाले हैं।
वो शो में सीबीआई ऑफिसर के किरदार में नजर आने वाले हैं। उनके किरदार का नाम विक्रम खुराना है, जो कि कार्तिक (अंकुश अरोड़ा ) के केस को सुलझाने की जिम्मेदारी लेते हैं। विकास इस बारे में कहते हैं- ''हां मैं इस शो से जुड़ने वाला हूं और मैंने इसकी शूटिंग भी शुरू कर दी है, और इसमें मैं एक इंटरेस्टिंग रोल निभाने जा रहा हूं। इससे पहले मैंने ऐसा किरदार नहीं निभाया था। सो, मुझे भी शूटिंग में काफी मजा आ रहा है। मैंने बीच में थोड़ा ब्रेक ले लिया था। लेकिन अब मैं फिर से काम करने के मूड में हूं और जम कर काम करूंगा।''
इस शो में नजर आने वाले हैं ईलू-ईलू एक्टर विवेक मुशरान
विकास ने ज्यादातर निगेटिव किरदार निभाए हैं, इसलिए वो इस बार इस किरदार को लेकर काफी उत्साहित हैं। विकास जल्द ही अन्य प्रोजेक्ट्स की भी शुरुआत करेंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।