Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शो में आर्मी ऑफिसर बनने के लिए शशांक ने बदला रूप, देखें तस्वीर

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Fri, 16 Sep 2016 02:41 PM (IST)

    शशांक को आमतौर पर पार्टियों में जाना पसंद नहीं है, और अब तो वह इस किरदार की तैयारियों में इस कदर जुट गये हैं, कि घर से बाहर भी नहीं निकलते। ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुंबई। शशांक व्यास इन दिनों स्टार प्लस के शो 'जाना ना दिल से दूर' में अहम् किरदार निभाते नजर आएंगे। खास बात यह है कि स्क्रीन पर वह पहली बार मूंछों के साथ नजर आएंगे।

    शशांक ने इस शो में फौजी का अवतार धारण किया है। शशांक ने कहा है कि वो इस बात को लेकर उत्साहित हैं कि उन्हें पहली बार कोई ऐसा किरदार निभाने का मौका मिला है। इस लुक के लिए उन्होंने अपने बालों को छोटा कराया है। चूंकि आर्मी में मूंछ रखने का चलन है, तो मैंने भी वही रूख इख्तियार किया है। शशांक ने आगे कहा कि सच कहूं तो मुझे इस बात से काफी परेशानी हुई, कि मुझे बाल कटवाने पड़े, क्योंकि मुझे हमेशा से ही बड़े बाल पसंद हैं। लेकिन फिर मुझे लगा कि मुझे ये करना चाहिए, क्योंकि यह केरेक्टर की डिमांड थी। मैंने फिर ज्यादा कुछ नहीं सोचा और अपने बाल कटवा लिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गर्लफ्रेंड के बाद उपेन पटेल को मिला सपनों का आशियाना

    शशांक के नए लुक को काफी पसंद भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा- "सच कहूं कि जिसने भी मुझे इस लुक में देखा है, सभी ने मेरी तारीफ ही की है। शशांक ने यह भी बताया कि उन्होंने इसके लिए अपनी फिटनेस पर भी काफी काम किया है। शूटिंग के बाद मैं अपनी वेट ट्रेनिंग में जुट जाता हूं। स्कूल के दिनों में मैंने एनसीसी की ट्रेनिंग ली है, तो इस किरदार को निभाने में वह अनुभव काम आ रहा है।''

    सीबीआई बनकर छोटे पर्दे पर लौट रहे हैं विकास सेठी

    शशांक को आमतौर पर पार्टियों में जाना पसंद नहीं है, और अब तो वह इस किरदार की तैयारियों में इस कदर जुट गये हैं, कि घर से बाहर भी नहीं निकलते। उनके दोस्त उनको इसलिए भी हमेशा वर्कहॉलिक कहते हैं।