नवाब से ब्रेकअप के बाद चंद्रमुखी चौटाला को मिला नया प्यार
कविता कौशिक और नवाब शाह के ब्रेकअप ने उनके फैंस को निराश कर दिया था, लेकिन अब लगता है की कविता को दूसरा हमसफर मिल गया है। ...और पढ़ें

नई दिल्ली। धारावाहिक 'एफआइआर' की चंद्रमुखी चौटाला के किरदार से सबके दिल में जगह बनाने वाली कविता कौशिक के ब्रेकअप की खबर ने उनके फैंस को काफी निराश कर दिया था। नवाब शाह से उनका 5 साल का अफेयर हाल ही में खत्म हो गया, लेकिन लगता है कि अब कविता की जिंदगी में किसी और ने जगह ले ली है, तभी तो इस फोटो में उस शक्स के साथ ने कविता के चेहरे पर मुस्कान ला दी है।
एक्स पॉर्न स्टार सनी लियोन के बारे में ये क्या बोल गईं बड़बोली राखी सावंत

इस फोटो में कविता के करीब नजर आ रहे रौनित विश्वास हैं, जोकि ब्रैंड डायरेक्ट साथ, एक इवेंट कंपनी के मालिक भी हैं। कविता और रौनित इन दिनों काफी करीब आ गए हैं। फोटो में दोनों के बीच की नजदीकियां साफ नजर आ रही हैं।
दोनों की ये फोटो परिवार वालों के साथ गणेश चतुर्थी की है। रौनित के फेसबुक पर नजर डालेंगे तो ये बात और पक्की हो जाएगी की उनके और कविता के बीच प्यार परवान चढ़ चुका है। हालांकि दोनों ने ही इस बारे में फिलहाल अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
सलमान गैलेक्सी अपार्टमेंट छोड़ेंगे या नहीं, सलीम खान ने खत्म किया सस्पेंस
बता दें कविता और उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड नवाब के बीच सब कुछ अच्छा चल रहा था 5 साल के रिलेशनशिप के बाद जब दोनों ने शादी करने का फैसला किया तो कविता के पिता ने इस रिश्ते से इनकार कर दिया, क्योंकि नवाब उनके धर्म के नहीं हैं। कविता ने अपने परिवार वालों की खुशी के आगे नवाब से ब्रेकअप कर लिया, हालांकि दोनों आज भी अच्छे दोस्त हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।