एक्स पॉर्न स्टार सनी लियोन के बारे में ये क्या बोल गईं बड़बोली राखी सावंत
पिछले काफी समय से राखी सावंत का कोई आइटम सॉन्ग नहीं आया है। धीरे-धीरे आइटम सॉन्ग के मामले में राखी की जगह सनी लियोन लेती जा रही हैं। ...और पढ़ें

नई दिल्ली। राखी सावंत को बॉलीवुड की आइटम गर्ल कहा जाता है। वह जानती हैं कि सुर्खियों में कैसे रहा जाता है। इसलिए कभी वह योगगुरु बाबा रामदेव को लेकर बयान देती हैं, तो कभी एक्स पॉर्न स्टार सनी लियोन को निशाना बनाती हैं। राखी सावंत कहना है कि सनी लियोन का काम पॉर्न फिल्में करना हैं, वो ज्यादा दिनों तक बॉलीवुड में नहीं टिकेंगी।
राखी सावंत कई फिल्मों में आइटम सॉन्ग कर चुकी हैं। लेकिन पिछले काफी समय से उनका कोई आइटम सॉन्ग नहीं आया है। धीरे-धीरे आइटम सॉन्ग के मामले में राखी की जगह सनी लियोन लेती जा रही हैं। शाहरुख खान की फिल्म ‘रईस’ में आइटम सॉन्ग कर रही सनी लियोनी के बारे में राखी सावंत से जब पूछा गया तो राखी ने कहा कि उनका काम तो पॉर्न फिल्में करना है।
शीना बोरा हत्याकांड पर बनी फिल्म 'एक थी जूली विवादों' में, कोर्ट पहुंचा मामला
फिल्म ‘एक कहानी जूली की’ के प्रोमोशन के दौरान राखी सांवत ने कहा, 'देखिए, शाहरुख खान की पहली डिस्कवरी मैं हूं। सनी लियोनी का शाहरुख के साथ ये पहला प्रोजेक्ट है। सनी लियोनी अभी कर रही है ना। कितने आइटम सॉन्ग करेगी? निकल जाएगी कर के। सही में तो उसका काम पॉर्न फिल्में करना ही है।'
हालांकि राखी यहीं नहीं रुकीं उन्होंने कहा, 'शाहरूख ऐसा नहीं कर सकते, जरूर किसी और ने सनी लियोनी को आइटम सॉन्ग के लिए लिया हो। ऐसा भी हो सकता है कि प्रोड्यूसर ने पैसे लेकर धांधली की हो।'
सेंसर बोर्ड पर भड़के राखी सावंत की फिल्म 'एक कहानी जूली की' के प्रोड्यूसर
वैसे बता दें कि सनी लियोन बॉलीवुड में कदम रखने से पहले ही पॉर्न इंडस्ट्री छोड़ चुकी हैं। उनका कहना है कि अब वह कभी पॉर्न इंडस्ट्री की ओर रुख नहीं करेंगी। हालांकि उन्हें अपनी पिछले प्रोफेशन का कोई अफसोस नहीं है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।