शीना बोरा हत्याकांड पर बनी फिल्म 'एक थी जूली विवादों' में, कोर्ट पहुंचा मामला
फिल्म निर्माता अवध शर्मा के सेंसर बोर्ड पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि CBFC के काम करने के तरीके सही नहीं हैं। ...और पढ़ें

नई दिल्ली (जेएनएन)। शीना बोरा हत्याकांड पर बनी बॉलीवुड फिल्म 'एक कहानी जूली की' विवादों में है। सेंसर बोर्ड द्वारा फिल्म के कुछ डायलॉग हटाने के आदेश के खिलाफ निर्माताओं ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। फिल्म के निर्माताओं ने सेंसर बोर्ड के खिलाफ शिकायत की है। निर्माताओं ने सेंसर बोर्ड पर ठीक से सेंसर न करने और सर्टिफिकेशन बदलने का आरोप लगाया है।
यहां पर बता दें कि फिल्म 'एक कहानी जूली की' शीना बोरा हत्याकांड पर आधारित है, जिसमें विवादित रहने वाली अभिनेत्री राखी सावंत शीना की मां इंद्राणी मुखर्जी की भूमिका निभा रही हैं जो कि इस हत्या की मुख्य आरोपी है। फिल्म के निर्माता अवध शर्मा है।

अवध शर्मा ने शिकायत में आरोप लगाया है कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने पहले फिल्म को U/A सर्टिफिकेट दिया था, मगर बाद में इसे बदल दिया और अब A सर्टिफिकेट दे रहा है। इसी के खिलाफ फिल्म के निर्माता ने दिल्ली हाइकोर्ट में गुहार लगाई है।
फिल्म को पहले ही मिल चुका था U/A सर्टिफिकेट
अवध शर्मा ने पिछले दिनों मीडिया में बयान जारी कर कहा था कि 'सेंसर बोर्ड ने मनमर्जी से कुछ डायलॉग काटकर A सर्टिफिकेट दिया, जबकि फिल्म को पहले ही U/A सर्टिफिकेट दिया जा चुका था।
सेंसर बोर्ड पर लगाए गंभीर आरोप
फिल्म निर्माता अवध शर्मा के सेंसर बोर्ड पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि CBFC के काम करने के तरीके सही नहीं हैं। वह गैरकानूनी ढंग से काम करता है। उन्हें अपने ही दिए हुए सर्टिफिकेट पर भरोसा नहीं है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।