Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेंसर बोर्ड पर भड़के राखी सावंत की फिल्‍म 'एक कहानी जूली की' के प्रोड्यूसर

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Tue, 06 Sep 2016 03:51 PM (IST)

    अवध शर्मा ने दावा किया कि सेंसर बोर्ड ने इस फिल्‍म को ‘यूए’ सर्टिफिकेट दिया था, लेकिन बाद में इसे बदलकर ‘ए’ कर दिया।

    नई दिल्ली, आइएएनएस। राखी सावंत इन दिनों अपनी फिल्म 'एक कहानी जूली की' को लेकर सुर्खियों में हैं, जो शीना बोरा मर्डर पर आधारित है। मगर सेंसर बोर्ड द्वारा इस फिल्म को 'ए' सर्टिफिकेट दिए जाने से प्रोड्यूसर अवध शर्मा बेहद नाराज हैं। उन्होंने दावा किया कि सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को ‘यूए’ सर्टिफिकेट दिया था, लेकिन बाद में इसे बदलकर ‘ए’ कर दिया। इसलिए वो सेंसर बोर्ड के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रितिक रोशन की 'मोहेंजो दारो' देखने के बाद पाक मंत्री ने की माफी मांगने की मांग

    ‘एक कहानी जूली की’ में राखी सावंत ने मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी की भूमिका निभाई है। वहीं इस फिल्म का निर्माण चेतना इंटरटेनमेंट ने किया है, जिसके प्रमुख अवध शर्मा हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से सेंसर बोर्ड काम कर रही है, वह बिल्कुल अनुचित और गैरकानूनी है, क्योंकि वो खुद के द्वारा जारी किए गए सर्टिफिकेट पर भी भरोसा नहीं करते।

    सलमान के घर गणपति बप्पा के दर्शन के लिए पहुंचे ये सितारे, देखें तस्वीरें

    ‘एक कहानी जूली की’ का निर्देशन अजीज जी ने किया है और इसमें राखी के अलावा अमित मेहरा, सानिया पन्नू, जिम्मी शर्मा, राजेश खेड़ा, अदी ईरानी, सबगीता तिवारी, सोनिया गुप्ता, सोनू बाबा और रामवीर ने मुख्य भूमिकाएं निभाई है। इसे शुक्रवार को रिलीज किया जा रहा है। अवध शर्मा के मुताबिक, सेंसर बोर्ड में फिल्म प्रमाणीकरण के लिए कोई उचित तंत्र या पैरामीटर नहीं है। वो अपनी मनमर्जी से बिना किसी कानून का पालन किए प्रमाणपत्र जारी करते हैं।