सलमान गैलेक्सी अपार्टमेंट छोड़ेंगे या नहीं, सलीम खान ने खत्म किया सस्पेंस
हैरान करने वाली बात यह है कि बांद्रा में कोई लिटिल स्टार नाम की बिल्डिंग ही नहीं है। फिर कैसे ये खबर सामने आई कि सलमान खान यहां शिफ्ट हो रहे हैं? ...और पढ़ें

नई दिल्ली। सलमान खान गैलेक्सी अपार्टमेंट छोड़ कर नए घर में शिफ्ट होने जा रहे हैं। हाल ही में ये खबर सामने आई, तो इसे सलमान की यूलिया वंतूर से शादी से जोड़कर देखा जाने लगा। लेकिन सलीम खान की मानें तो इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है। सलमान गैलेक्सी अपार्टमेंट छोड़कर कहीं नहीं जा रहे हैं।
बताया जा रहा था कि सलमान खान ने बांद्रा में लिकिंग रोड़ पर लिटिल स्टार नाम की बिल्डिंग में अपार्टमेंट खरीदा है। सलमान अभी इसमें कुछ काम करवा रहे हैं। इसके बाद वह इसमें शिफ्ट हो जाएंगे। लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि बांद्रा में कोई लिटिल स्टार नाम की बिल्डिंग ही नहीं है। फिर कैसे ये खबर सामने आई कि सलमान खान यहां शिफ्ट हो रहे हैं?
सनी लियोन के बारे में ये क्या बोल गईं बड़बोली राखी सावंत
जब सलमान के पिता और मशहूर राइटर सलीम खान से पूछा गया, तो उन्होंने इन खबरों को बकवास बताया। एक न्यूज पेपर को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'ये खबर गलत है। ये खबर तब लिखी गई होगी, जब जर्नलिस्ट को कोई खबर नहीं मिली होगी। ये बात बिल्कुल गलत है कि सलमान गैलेक्सी अपार्टमेंट छोड़ रहे हैं। ये खबर जिस किसी ने भी लिखी है, उसे जर्नलिज्म और हमारी फैमिली के बारे में कोई जानकारी नहीं है। हम गैलेक्सी अपार्टमेंट में ही रहेंगे और सलमान कहीं दूसरी जगह नहीं जा रहे हैं।'
हमे खुशी है कि सलमान अपने माता-पिता को छोड़कर कहीं नहीं जा रहे हैं। अगर ऐसा है, तो शादी के बाद सलमान, यूलिया की डोली को भी गैलेक्सी अपार्टमेंट में ही लेकर आएंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।