Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिलिए, सलमान खान के शो 'बिग बॉस 10' के पहले कंटेस्‍टेंट्स से...!

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Tue, 20 Sep 2016 02:48 PM (IST)

    सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 10' में बतौर कंटेस्‍टेंट भाग लेने वाले पहले सेलेब्रिटी का नाम सामने आ गया है। यह एक टीवी एक्‍टर है, जिसे पिछले सीजन म ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। रियलिटी शो 'बिग बॉस 10' के कंटेस्टेंट्स को लेकर अभी तक कई कयास लगाए जा चुके हैं। अभी तक कई सेलेब्रिटीज का नाम सामने आ चुका है। कई सेलेब्रिटीज तो अपने नाम का खंडन भी कर चुके हैं। लेकिन अब ये तय हो गया है कि 'बिग बॉस 10' के घर में आना वाला पहला सदस्य कौन होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीवी एक्टर मयूर वर्मा ने इस बात का कंफर्म किया है कि वह बिग बॉस के घर में बतौर कंटेस्टेंट जा रहे हैं। मयूर ने यह जानकारी हाल ही में एक वेब पोर्टल को दी है। मयूर को ज्यादातर लोग सीरियल 'स्वारागिनी' के कार्तिक मल्होत्रा के रूप में जानते हैं। मयूर, सलमान खान के इस रियलिटी शो 'बिग बॉस 10' का हिस्सा बनकर बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं।

    तुर्की में शाहरुख पर एक फैन ने किया हमला, भड़क गए किंग खान

    बता दें कि मयूर वर्मा से शो के मेकर्स ने पिछले सीजन यानि 'बिग बॉस 9' के लिए भी संपर्क किया था। तब इन्हें वाइल्ड कार्ड एंट्री देने की बात चल रही थी। लेकिन तब मयूर ने इसका हिस्सा बनने से इनकार कर दिया था। दरअसल, उन्हीं दिनों मयूर का अपनी गर्लफ्रेंड मरिना कुवर से ब्रेकअप हुआ था। वह इस स्थिति में नहीं थे कि बिग बॉस के घर के माहौल को बर्दाश्त कर सकें।

    वैसे बता दें कि मरिना ने 'बिग बॉस 9' में वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी और अपने डांस से उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। मयूर का कहना है कि वह ब्रेकअप के तुरंत बाद मरिना के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए कंफर्टेबल महसूस नहीं करते। इसलिए उन्होंने 'बिग बॉस 9' के लिए मना कर दिया था। लेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं है।

    सरेआम इस एक्ट्रेस के साथ हुआ कुछ ऐसा, इंटरव्यू छोड़ पड़ा भागना