Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जॉन अब अपने से काफी कम उम्र की इस हीरोइन से भी करेंगे रोमांस

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Mon, 19 Oct 2015 12:11 PM (IST)

    एक लंबे गैप के बाद बॉलीवुड के हैंडसम हीरो जॉन अब्राहम की 'वेलकम बैक' से फिल्‍मों में धमाकेदार वापसी हो चुकी है। इस वक्‍त उनके हाथ कई फिल्‍में हैं। इनमें 'रॉकी हैंडसम', 'फोर्स 2' और 'ढिसूम' से लेकर अश्विनी धीर की 'हैप्‍पी न्‍यूज' भी शुमार है। इसमें उनकी हीरोइन कौन

    Hero Image

    मुंबई। एक लंबे गैप के बाद बॉलीवुड के हैंडसम हीरो जॉन अब्राहम की 'वेलकम बैक' से फिल्मों में धमाकेदार वापसी हो चुकी है। इस वक्त उनके हाथ कई फिल्में हैं। इनमें 'रॉकी हैंडसम', 'फोर्स 2' और 'ढिसूम' से लेकर अश्विनी धीर की 'हैप्पी न्यूज' भी शुमार है। इसमें उनकी हीरोइन कौन बनेंगी, इसका खुलासा भी हो चुका है। जी हां, और वो हीरोइन होंगी बॉलीवुड की फैशन आइकन सोनम कपूर।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देखिए, मीका ने शाहरुख के पोज में पोस्ट की बचपन की ये मजेदार फोटो

    वापसी के बाद जॉन को कई हीरोइनों के साथ पहली बार काम करने का मौका मिल रहा है। जैसे 'वेलकम बैक' में श्रुति हासन थीं। 'रॉकी हैंडसम' में भी वहीं उनकी हीरोइन होंगी। जबकि 'फोर्स 2' में वो सोनाक्षी सिन्हा के साथ रोमांस करते दिखेंगे और अब 'हैप्पी न्यूज' में सोनम कपूर के साथ नजर आने वाले हैं।

    नीतू चंद्रा की 'वन्स अपॉन ए टाइम इन बिहार' इस वजह से सेंसर बोर्ड में फंसी

    अश्विनी धीर ने इससे पहले 2012 में अजय देवगन की फिल्म 'सन ऑफ सरदार' को डायरेक्ट किया था। 'हैप्पी न्यूज' के लिए जॉन के साथ किसी फ्रेश चेहरे की जरूरत थी, जो थोड़ी यंग भी हो। इसीलिए सोनम कपूर को चुना गया। जॉन जहां 43 साल के हैं, वहीं सोनम 30 साल की हैं। इस बीच, आपको बता दें कि जाॅन हाल ही में 'फोर्स 2' की शूटिंग के दौरान चोटिल हो गए थे। जिसके बाद डॉक्टर्स ने उनकी सर्जरी कर बेड रेस्ट करने की सलाह दी है।