Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कान्‍स फिल्‍म फेस्टिवल में 'हाई हील्‍स' का विवाद गरमाया

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Fri, 22 May 2015 10:24 AM (IST)

    आमतौर पर 'कान्‍स' फिल्म फेस्टिवल का नाम फैशन के कारण चर्चा में रहता है। मगर इस बार एक विवाद भी चर्चा में रहा है। कुछ फीमेल गेस्ट्स को हाई हील्स न पहनने के कारण फिल्म स्क्रीनिंग में शामिल नहीं होने दिया गया। शबाना आजमी हैरान हैं कि कान्स फिल्म फेस्टिवल

    मुंबई। आमतौर पर 'कान्स' फिल्म फेस्टिवल का नाम फैशन के कारण चर्चा में रहता है। मगर इस बार एक विवाद भी चर्चा में रहा है। कुछ फीमेल गेस्ट्स को हाई हील्स न पहनने के कारण फिल्म स्क्रीनिंग में शामिल नहीं होने दिया गया। शबाना आजमी हैरान हैं कि कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर फ्लैट्स पहनना प्रतिबंधित है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब इसे लेकर विवाद गरमा गया है। इस विवाद पर एक्ट्रेसेस ने अपना फीडबैक देना भी शुरू कर दिया है। कुछ ने जहां इस बात को लेकर अपनी सहमति जताई, तो वहीं कुछ ऐसी थीं जिन्होंने इस बात को आड़े हाथों लिया।

    कान्स फेस्टिवल के 'हाई हील्स' रूल से शबाना आजमी नाराज

    हिंदी फिल्मों की जानी-मानी अदाकारा शबाना आजमी हैरान हैं कि कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर फ्लैट्स पहनना प्रतिबंधित है। इस फेस्टिवल में शामिल हो चुकीं और ज्यूरी की सदस्य रहीं 64 वर्षीया इस अभिनेत्री ने कहा कि उन्हें यह खबर पढ़कर बहुत हैरानी हुई कि फ्लैट पहनने वाली महिलाओं को कान्स फिल्म फेस्टिवल में प्रवेश नहीं करने दिया गया। शबाना आजमी ने ट्विटर पर लिखा, 'आश्चर्यजनक रिपोर्ट कि कान्स ने रेड कारपेट पर फ्लैट्स (बिना हील के चप्पल) प्रतिबंधित कर दिए हैं। 'एमी' के निर्देशक आसिफ कपाडिया ने कहा कि उनकी पत्नी को भी मुश्किल हुई। एकदम अस्वीकार्य।'

    खुल गया कट्रीना कैफ के लाल बालों का राज

    एक्टर-प्रोड्यूसर दीया मिर्जा ने कहा, 'हर फॉर्मल इवेंट में एक ड्रेस कोड तो होता ही है। इसका हम सम्मान भी करते हैं। मगर किसी इवेंट में हाई हील्स को अनिवार्य किया जाना तो एकदम बकवास बात है। हो सकता है कि आगे वो यह भी कहने लग जाए कि हील्स कितनी हाई होना चाहिए?'

    एक्ट्रेस रवीना टंडन का कहना है, 'इस तरह की तानाशाही तो ठीक नहीं है। हाई हील्स की बात को इतना तूल देना ठीक नहीं है। कारण कि यदि किसी को मेडिकल प्रॉब्लम है तो क्या वो इस बात की अनुमति लेगा।'

    रिचा चड्ढा की फिल्म ने कान्स फेस्टिवल में बढ़ाया भारत का मान

    सारा जेन डियाज इस बार अपनी टीम के साथ इस फेस्टिवल का हिस्सा बनने जा रही हैं। वह कहती हैं, 'यह केवल एक औपचारिकता है। 'कान' की बात है तो कुछ तो अलग होना ही है। इसलिए इसमें कुछ भी आपत्तिजनक तो नहीं है।'

    एक्ट्रेस तापसी पन्नू कहती हैं, 'फुटवियर कोड को रखने में कुछ भी गलत नहीं है। यदि रेड कार्पेट पर चलने के लिए ड्रेस कोड हो सकता है तो फिर फुटवियर कोड में क्या दिक्कत है?'

    कान्स के रेड कार्पेट पर उतरी सोनम, थम गईं सभी की सांसे