खुल गया कट्रीना कैफ के लाल बालों का राज
इस साल पहली बार कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर उतरी बॉलीवुड एक्ट्रेस कट्रीना कैफ के बालों ने सबका ध्यान खींचा था। उन्होंने अपने बालों को लाल रंग से रंगा हुआ था। हर किसी को लग रहा था कि ऐसा उन्होंने कान्स में आने के लिए किया है। लेकिन
मुंबई। इस साल पहली बार कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर उतरी बॉलीवुड एक्ट्रेस कट्रीना कैफ के बालों ने सबका ध्यान खींचा था। उन्होंने अपने बालों को लाल रंग से रंगा हुआ था। हर किसी को लग रहा था कि ऐसा उन्होंने कान्स में आने के लिए किया है।
लारा दत्ता ने ये ट्वीट कर तोड़ डाला फैंस का दिल!
लेकिन अब कट्रीना ने खुलासा कर दिया है कि उन्होंने बालों को ये रंग क्यों दिया। कट्रीना ने बताया कि बाल रंगना उनकी अगली फिल्म 'फितूर' में उनके रोल की डिमांड थी। कट्रीना ने कहा कि मेकओवर के लिए सैलोन में जाने से पहले वो काफी घबराई हुईं थी।
अभिषेक कपूर के निर्देशन में बन रही फिल्म 'फितूर' चार्ल्स डिकन्स की नॉवेल 'ग्रेट एक्सपेक्टेशन' पर आधारित है। कट्रीना के बालों को रंगवाने का आइडिया निर्देशक का ही था।
सोनाक्षी सिन्हा ने शेयर की पिता के साथ बचपन की ये प्यारी तस्वीर
कट्रीना ने कहा, 'वो इसे लेकर बहुत उत्साहित थे और मैं नर्वस थी क्योंकि बालों को रंगना थोड़ा खतरनाक और डैमेजिंग हो सकता है, खासतौर पर तब जब आपके लंबे बाल हों। तो मैंने बहुत रिसर्च की। मैंने सोचा कि कहां जाऊं और कैसे रंगवाऊं। आखिरकार ये अच्छा हुआ। मैं खुश हूं।'
'फितूर' में कट्रीना के अलावा आदित्य रॉय कपूर और सदाबहार एक्ट्रेस रेखा भी हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।