Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमर सिंह ने 'बच्चन परिवार' को जेल जाने से बचाया!

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Fri, 22 May 2015 10:26 AM (IST)

    अंग्रेजी अखबार 'द टेलीग्राफ' से बातचीत में अमर सिंह ने अमिताभ बच्चन पर जमकर भड़ास निकाली है। अमर सिंह ने साफ कर दिया है कि दोनों के बीच रिश्तों में कड़वाहट की वजह जया बच्चन की राज्यसभा सीट कभी नहीं रही। अमर ने कहा है 'जब अनिल अंबानी के घर

    मुंबई। ये बात तो किसी से छुपी नहीं है कि अमर सिंह और अमिताभ बच्चन कभी गहरे दोस्त हुआ करते थे। हालांकि अब सबकुछ पहले जैसा नहीं है। जब रिश्ते टूटते हैं तो एक-दूसरे पर आरोप भी लगाए जाते हैं और अतीत में किए गए अहसान भी गिनाए जाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केजरीवाल-एलजी की जंग के बीच कूदीं आलिया भट्ट!

    अब कुछ ऐसे ही अहसान अमर सिंह ने भी गिना दिए हैं, जो कभी उन्होंने बच्चन परिवार पर किए थे। अंग्रेजी अखबार 'द टेलीग्राफ' से बातचीत में अमर सिंह ने अमिताभ बच्चन पर जमकर भड़ास निकाली है। अमर सिंह ने साफ कर दिया है कि दोनों के बीच रिश्तों में कड़वाहट की वजह जया बच्चन की राज्यसभा सीट कभी नहीं रही।

    अमर ने कहा है 'जब अनिल अंबानी के घर पर अमिताभ बच्चन ने मुझ पर आरोप लगाया कि मेरी वजह से सहारा बोर्ड से उनके परिवार की छुट्टी हुई, बस तभी से संबंधों में तनाव है।'

    अमर ने दावा किया कि उन्होंने बच्चन को सहारा के साथ धंधे को लेकर राय दी थी कि कभी उस कार में मत बैठो, जिसके ड्रायवर को आप नहीं जानते हो। अमर सिंह के मुताबिक 'अगर मैंने उन्हें चेतावनी नहीं दी होती होती तो आज अमिताभ का पूरा परिवार सहारा के बोर्ड में शामिल होता और अन्य लोगों की तरह जेल में होता। वो आज पद्म विभूषण और पीएम के साथ सेल्फी नहीं ले रहे होते और न ही गुजरात के जंगलों को प्रमोट कर रहे होते। बच्चन अपनी फिल्म के नाम 'बागबान' की तरह नहीं, बल्कि 'बागउजाड़' हैं।'

    'पतंग' के निर्देशक प्रशांत भार्गव का निधन

    अमर सिंह इन दिनों दिल्ली के अपने सरकारी बंगले को खाली करवाने में बिजी हैं। अब ये बंगला केंद्र सरकार में राज्यमंत्री गिरिराज सिंह को मिलेगा। 27 लोधी एस्टेट बंगले पर होने वाली पार्टियां और यहां आने वाले लोग हमेशा से चर्चा में रहे। एआईएडीएमके चीफ जयललिता और टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू तक यहां आ चुके हैं। लेफ्ट नेता प्रकाश करात अक्सर यहां आते थे। अमिताभ बच्चन भी 2008 में इस बंगले पर अपने जन्मदिन के मौके पर आए थे।

    बता दें कि बच्चन परिवार के अब अमर सिंह से सामान्य रिश्ते नहीं रहे। अमर सिंह का कहना है कि अमिताभ उनकी पार्टियों की गेस्ट लिस्ट भी खुद तैयार करने की जिद किया करते थे। अमर सिंह ने ये भी कहा है कि अमिताभ के 70वें जन्मदिन पर स्पॉट बॉय तक को बुलाया गया लेकिन उन्हें कोई न्यौता नहीं मिला।

    सरबजीत की बहन बनेगी कोई दमदार और बोल्ड एक्ट्रेस

    comedy show banner
    comedy show banner