Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पतंग' के निर्देशक प्रशांत भार्गव का निधन

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Thu, 21 May 2015 11:59 AM (IST)

    42 साल के भारतीय मूल के अमेरिकी फिल्ममेकर प्रशांत भार्गव का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। उन्होंने फिल्म 'पतंग' बनाई थी जिसे आलोचकों ने काफी स ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुंबई। 42 साल के भारतीय मूल के अमेरिकी फिल्ममेकर प्रशांत भार्गव का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। उन्होंने फिल्म 'पतंग' बनाई थी जिसे आलोचकों ने काफी सराहा था।

    सरबजीत की बहन बनेगी कोई दमदार और बोल्ड एक्ट्रेस

    15 मई को उन्हें दिल का दौरा पड़ा था जिसके बाद उनका निधन हो गया। प्रशांत की बहन अनुरिमा ने बताया कि वो पहले से ही दिल के मरीज थे।

    भार्गव का जन्म शिकागो में हुआ था और वो वहीं पले-बढ़े थे। वो केनवुड एकेडमी से ग्रैजुएट थे। उन्होंने सबसे पहले एचबीओ में काम किया था और कई म्यूजिक वीडियो और कमर्शियल डायरेक्ट कर चुके थे।

    कान्स फेस्टिवल के 'हाई हील्स' रूल से शबाना आजमी नाराज

    उनकी फिल्म 'पतंग' गुजरात के अहमदाबाद में होने वाले पतंग महोत्सव पर आधारित थी। इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी, मुकुंद शुक्ला और सीमा बिस्वास लीड रोल्ड में थे।

    नवाजुद्दीन ने ट्विटर पर प्रशांत के निधन पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट किया, 'मैं अब भी शॉक में हूं कि मेरे प्यारे दोस्त और निर्देशक प्रशांत भार्गव गुजर गए हैं। आप हमेशा याद रहोगे। आपकी आत्मा को शांति मिले।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्ममेकर हंसल मेहता ने ट्वीट किया, 'प्रशांत भार्गव, बहुत गलत किया। हम आपको याद करेंगे....'

    शिखा खुदकुशीः डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज नहीं करेगी पुलिस!