Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कान्‍स फेस्टिवल के 'हाई हील्‍स' रूल से शबाना आजमी नाराज

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Thu, 21 May 2015 11:18 AM (IST)

    जानीमानी अभिनेत्री शबाना आजमी ने कान्‍स फिल्‍म फेस्टिवल की आलोचना की है। उन्‍होंने सिर्फ 'हाई हील्स' पहनने वाली महिलाओं को ही इस फेस्टिवल में हिस्‍सा लेने की इजाजत दिए जाने संबंधी नियम से असहमति जतायी है।

    मुंबई। जानीमानी अभिनेत्री शबाना आजमी ने कान्स फिल्म फेस्टिवल की आलोचना की है। उन्होंने सिर्फ 'हाई हील्स' पहनने वाली महिलाओं को ही इस फेस्टिवल में हिस्सा लेने की इजाजत दिए जाने संबंधी नियम से असहमति जतायी है।

    शिखा खुदकुशीः डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज नहीं करेगी पुलिस!

    शबाना आजमी हैरान हैं कि कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर फ्लैट्स पहनना प्रतिबंधित है। इस फेस्टिवल में शामिल हो चुकीं और ज्यूरी की सदस्य रहीं 64 वर्षीया इस अभिनेत्री ने कहा कि उन्हें यह खबर पढ़कर बहुत हैरानी हुई कि फ्लैट पहनने वाली महिलाओं को कान्स फिल्म फेस्टिवल में प्रवेश नहीं करने दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुलासा : मोहम्मद अजहरुद्दीन के लुक में ऐसे दिखेंगे इमरान हाशमी

    शबाना आजमी ने ट्विटर पर लिखा, 'आश्चर्यजनक रिपोर्ट कि कान्स ने रेड कारपेट पर फ्लैट्स (बिना हील के चप्पल) प्रतिबंधित कर दिए हैं। 'एमी' के निर्देशक आसिफ कपाडिया ने कहा कि उनकी पत्नी को भी मुश्किल हुई। एकदम अस्वीकार्य।' इससे पहले हॉलीवुड स्टार एमिली ब्लंट ने भी इसकी निंदा की थी।