Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरबजीत की बहन बनेगी कोई दमदार और बोल्ड एक्ट्रेस

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Thu, 21 May 2015 11:29 AM (IST)

    सरबजीत सिंह की बायोपिक बनाने जा रहे निर्देशक उमंग कुमार का कहना है कि सरबजीत की बहन दलबीर कौर का किरदार निभाने के लिए उन्हें एक बोल्ड एक्ट्रेस की जरूरत है। दलबीर के किरदार को लेकर सोनाक्षी सिन्हा, कंगना रनोट, दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा जैसी एक्ट्रेसिज के नामों की

    मुंबई। सरबजीत सिंह की बायोपिक बनाने जा रहे निर्देशक उमंग कुमार का कहना है कि सरबजीत की बहन दलबीर कौर का किरदार निभाने के लिए उन्हें एक बोल्ड एक्ट्रेस की जरूरत है।

    खुलासा : मोहम्मद अजहरुद्दीन के लुक में ऐसे दिखेंगे इमरान हाशमी

    दलबीर के किरदार को लेकर सोनाक्षी सिन्हा, कंगना रनोट, दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा जैसी एक्ट्रेसिज के नामों की अटकलें लगाई जा रही हैं।

    उमंग ने एक इंटर्व्यू में कहा, 'मैंने अभी तक किसी एक्ट्रेस के बारे में नहीं सोचा है। हमें इस प्रोजेक्ट के लिए कई एक्ट्रेसिज के फाइनल होने की भी खबरें सुनने को मिल रही हैं लेकिन ये सच नहीं है। हमें एक मजबूत, बोल्ड, ताकतवर, बिंदास, जोशीली और दमदार एक्ट्रेस की तलाश है।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने आगे कहा, 'हम फिजीकैलिटी पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। हमें दलबीर कौर की डुप्लिकेट नहीं चाहिए।'

    फिल्म में दलबीर के संघर्ष की कहानी है जिन्होंने अपने भाई को पाकिस्तान की जेल से रिहा कराने की कोशिश में उम्र बिता दी लेकिन फिर भी अपने भाई को जिंदा भारत वापस न ला सकीं। दलबीर ने उमंग को अपने भाई की बायोपिक बनाने की मंजूरी दी है।

    उमंग ने कहा, 'सरबजीत सिंह, उनकी बहन....भाई को जेल से बाहर लाने के उनके 23 साल के संघर्ष ने मुझे आकर्षित किया। मैंने कहानी पढ़ी, वीडियो देखी और इसने मुझे हिला कर रख दिया। मुझे हैरान कर दिया।'

    शिखा खुदकुशीः डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज नहीं करेगी पुलिस!

    उन्होंने आगे कहा, 'एक छोटे शहर की महिला ने ये संभव कर दिखाया लेकिन उनके भाई की किस्मत में कुछ और ही लिखा था।'

    फिल्म 'मैरी कॉम' के लिए नेशनल अवॉर्ड जीतने वाले उमंग कुमार ने एक और बायोपिक बनाने के बारे में नहीं सोचा था। उन्होंने कहा, 'मैंने सोचा था कि मैरी कॉम के बाद कोई और बायोपिक नहीं बनाऊंगा। मैं कहानी को अपने तरीके से लिख रहा हूं। मैं उनके परिवार से शायद अगले हफ्ते मिलूंगा।'

    सरबजीत को पाकिस्तान की कोर्ट ने आतंकवाद और जासूसी का दोषी करार देते हुए 1991 में मौत की सजा सुनाई थी। भारत में उनकी बहन सरबजीत ने उन्हें रिहा कराने के लिए मुहीम छेड़ दी। दलबीर और भारत सरकार की कोशिशों का असर हुआ और सरबजीत की सजा को उम्र कैद में तब्दील कर दिया गया, जो पाकिस्तान में 14 साल की होती है। हालांकि 22 साल जेल में बिताने के बावजूद सरबजीत को रिहा नहीं किया गया था। अप्रैल 2013 में लाहौर की जेल में कैदियों ने ही सरबजीत पर जानलेवा हमला कर दिया था और मई में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

    फिल्म की शूटिंग अक्टूबर में शुरू होगी और इसकी ज्यादातर शूटिंग पंजाब में की जाएगी।

    शूटिंग से पहले छुट्टियां मनाने लंदन चलीं प्राचाी देसाई

    comedy show banner
    comedy show banner