मोहम्मद अजहरुद्दीन बने इमरान हाशमी, सामने आया फर्स्ट लुक
जानेमाने क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन की उपलब्धियों और विवादों से भरी जिंदगी पर बन रही फिल्म में अभिनेता इमरान हाशमी उनका किरदार निभा रहे हैं और इस किरदार में वह किस तरह दिखेंगे, इसका भी खुलासा हो चुका है। वह मोहम्मद अजहरुद्दीन के रूप में इस तरह दिखेंगे।
नई दिल्ली। जानेमाने क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन की उपलब्धियों और विवादों से भरी जिंदगी पर बन रही फिल्म में अभिनेता इमरान हाशमी उनका किरदार निभा रहे हैं और इस किरदार में वह किस तरह दिखेंगे, इसका भी खुलासा हो चुका है। वह मोहम्मद अजहरुद्दीन के रूप में इस तरह दिखेंगे।
जाने माने फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इमरान हाशमी की इस फिल्म का फर्स्ट लुक ट्विटर पर पोस्ट किया है। इसके निर्देशक टोनी डिसूजा और लेखक रजत अरोड़ा हैं। यह फिल्म 13 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। इस फिल्म का टाइटल 'अजहर' ही है। इसे एकता कपूर प्रोड्यूस कर रही हैं।
शिखा खुदकुशीः डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज नहीं करेगी पुलिस!
इस फिल्म में मोहम्मद अजहरुद्दीन की पहली पत्नी नौरीन की भूमिका प्राची देसाई निभा रही हैं। वहीं उनकी दूसरी पत्नी संगीता बिजलानी की भूमिका को लेकर पहले करीना कपूर, कृति सनन और जैकलीन फर्नांडिस का नाम सामने आया था, मगर अब सुनने में आया है कि यह भूमिका नरगिस फाखरी निभा रही हैं। इस फिल्म के लिए इमरान हाशमी मोहम्मद अजहरुद्दीन से क्रिकेट की ट्रेनिंग भी ले चुके हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।