कान्स के रेड कार्पेट पर उतरी सोनम, थम गईं सभी की सांसे
बॉलीवुड फैशनिस्टा सोनम कपूर शनिवार को 68वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में शिरकत करने पहुंची। सोनम जब कान्स के रेड कार्पेट पर उतरीं तो उन्होंने अपनी अदाओं से सभी की सांसे रोक दी। डीप ब्लू कलर के राफ एंड रूसो कोचर गाउन में पहुंची सोनम को उन्हीं की बहन रिया कपूर
मुंबई। बॉलीवुड फैशनिस्टा सोनम कपूर शनिवार को 68वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में शिरकत करने पहुंची। सोनम जब कान्स के रेड कार्पेट पर उतरीं तो उन्होंने अपनी अदाओं से सभी की सांसे रोक दी।
कान्स में शिरकत करने को बेकरार दीपिका पादुकोण
डीप ब्लू कलर के राफ एंड रूसो कोचर गाउन में पहुंची सोनम को उन्हीं की बहन रिया कपूर ने स्टाइल किया था। एक्ट्रेस ने चोपार्ड ईयरिंग्स और गुस्सेपी जनोटी फुटवियर्स के साथ अपने लुक को पूरा किया।
सोनम ने लाइट कर्ल्स के साथ अपने बालों को खुला छोड़ा और डार्क पीच कलर की लिपस्टिक ट्राई की। एक्ट्रेस ने ट्विटर पर भी अपनी कई तस्वीरें पोस्ट की।
कान्स में कॉपी करती पकड़ी गईं कट्रीना कैफ!
रेड कार्पेट के अलावा सोनम ने प्रेस मीट में भी शानदार अपीयरेंस दी। इस मौके पर उन्होंने अबू जानी और संदीप खोसला की डिजाइन की गई फर्ल साड़ी पहनी। इस रेट्रो स्टाइल साड़ी को मॉडर्न लुक देने के लिए एक्ट्रेस ने सुहानी पिटी ईयरिंग्स और बलगरी घड़ी पहनी थी।
लुक को पूरा करने के लिए सोनम ने बालों का बन बनाया। कुल मिलाकर कह सकते हैं कि इस बार भी सोनम ने अपने स्टाइल से कान्स में भारत का नाम रोशन कर दिखाया है।
उनसे पहले कट्रीना कैफ और मल्लिका शेरावत भी कान्स के रेड कार्पेट पर उतर चुकी हैं। जल्द ही ऐश्वर्या राय बच्चन भी फेस्टिवल में अपना जलवा बिखेरती नजर आएंगी।
कान्स के रेड कार्पेट पर मल्लिका का जलवा, पहना करोड़ों का हार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।