Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कान्स के रेड कार्पेट पर मल्लिका का जलवा, पहना करोड़ों का हार

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Fri, 15 May 2015 03:49 PM (IST)

    बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत 68वें कान्स फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन रेड कार्पेट पर उतरीं। पहले भी कई बार कान्स में जा चुकी मल्लिका इस बार सबके आक ...और पढ़ें

    Hero Image

    कान्स। बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत 68वें कान्स फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन रेड कार्पेट पर उतरीं। पहले भी कई बार कान्स में जा चुकी मल्लिका इस बार सबके आकर्षण का केंद्र रहीं। कल उन्होंने फिल्म 'मैड मैक्सः फ्यूरी रोड' का प्रीमियर अटेंड किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'कान्स' के दूसरे दिन इस ड्रेस में नजर आईं कट्रीना

    मल्लिका ने डिजाइनर एलेक्सिस मेबिल का डार्क पिंक कलर का गाउन पहना था। गाउन के कलर से लेकर उसका फैब्रिक तक सब कुछ परफेक्ट था। इसके साथ उन्होंने 2 मिलियन डॉलर(करीब 12 करोड़) का बाउचेरोन नेकलेस पहना था, जो काफी एलिगेंट लुक दे रहा था।

    आखिरकार कान्स के रेड कार्पेट पर उतरीं कट्रीना कैफ

    एक्ट्रेस ने ट्विटर पर अपने इस नेकपीस की तस्वीर पोस्ट करते हुए इसकी कीमत भी बता डाली। उन्होंने लिखा, 'बेहतरीन नेकलेस के लिए शुक्रिया बाउचेरोन। मेरी कोमल गर्दन पर 2 मिलियन डॉलर एक बड़ी जिम्मेदारी होगी।'

    हालांकि उन्होंने इसके साथ गलत हेयरस्टाइल चुना। एक तरफ बाल करने की वजह से मल्लिका का बेशकीमती हार आधा ही नजर आ रहा था। अगर वो एक बन बना लेतीं तो शायद ज्यादा बेहतर होता।

    खैर कोई बात नहीं मल्लिका, आपका ये लुक पहले के कान्स के लुक से कहीं बेहतर है।

    कान्स में 'जज्बा' का फर्स्ट लुक, मिलेगा फायदा