'कान्स' के दूसरे दिन इस ड्रेस में नजर आईं कट्रीना
कान्स फिल्म फेस्टिवल कट्रीना कैफ दूसरे दिन भी जलवे बिखेरती हुई नजर आईं। कट्रीना ने दूसरे दिन लाल रंग का लिबास पहना हुआ था। एली साब गाउन में कट्रीना बहुत आकर्षक दिख रही थीं। यह पहला मौका है जब कट्रीना कान्स में शिरकत कर रही हैं।
कान्स। कान्स फिल्म फेस्टिवल कट्रीना कैफ दूसरे दिन भी जलवे बिखेरती हुई नजर आईं। कट्रीना ने दूसरे दिन लाल रंग का लिबास पहना हुआ था। एली साब गाउन में कट्रीना बहुत आकर्षक दिख रही थीं। यह पहला मौका है जब कट्रीना कान्स में शिरकत कर रही हैं।
लॉरियल पेरिस के बयान में कहा गया कि इंटरनेशनल गाला को रिप्रेजेंट करने के लिए कट्रीना के ड्रेसअप से लेकर मेकअप तक पर खासा ध्यान दिया, ताकि उनका लुक परफेक्ट नजर आए। जल्द ही 'कान्स' के रेड कारपेट पर बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर भी नजर आएंगी।
लॉरेन गोट्टलिब की 'एके-47' के साथ खिंचवाई फोटो विवादों में
उन्होंने 'कान्स' में कट्रीना के स्टाइल स्टेटमेंट को सराहा। सोनम ने कहा, 'कट्रीना बहुत ही सुंदर लग रही हैं। मुझे उम्मीद है कि अगले साल हम दोनों को एक साथ वॉक करने का मौका मिलेगा।'
सलमान खान से सीखूंगा जादू: आसाराम
कट्रीना ने इस साल गुरुवार को ही 'कान्स' में अपना डेब्यू किया है। अपनी मनमोहक मुस्कान ने उन्होंने अपने फैंस का दिल जीत लिया। रेड कारपेट पर नजर आने वाले ब्यूटी ब्रांड के दूसरे इंटरनेशनल एम्बेसेडर्स में नाओमी वाट्स, जूलियाना मूरे जैसे नाम भी शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।