Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कान्‍स में 'जज्बा' का फर्स्ट लुक, मिलेगा फायदा

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Thu, 14 May 2015 11:22 AM (IST)

    हिंदी फिल्मों का बाजार महज हिंदुस्तान तक सीमित नहीं है। विदेशों में भी उसकी अच्छी-खासी डिमांड है। विदेशों में नए बाजारों की तलाश में फिल्मकार अपनी फिल ...और पढ़ें

    Hero Image

    अमित कर्ण। मुंबई।। हिंदी फिल्मों का बाजार महज हिंदुस्तान तक सीमित नहीं है। विदेशों में भी उसकी अच्छी-खासी डिमांड है। विदेशों में नए बाजारों की तलाश में फिल्मकार अपनी फिल्में लेकर विभिन्न फिल्म समारोहों में ले जाने लगे हैं।

    फोटोशूट के लिए फिर न्यूड हो गई ये एक्ट्रेस!

    फ्रांस का कान्स फिल्म समारोह सबसे प्रतिष्ठित माना जाता है। वहां दुनियाभर के सिने प्रेमी जुटते हैं। 13 मई से शुरू हुए समारोह में हिंदुस्तान से कई फिल्में वहां गई हुई हैं। उनमें ऐश्वर्या राय बच्चन की कमबैक फिल्म 'जज्बा' भी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म के निर्देशक संजय गुप्ता उसका फर्स्ट लुक वहीं जारी करेंगे। सूत्रों ने उसकी पुष्टि की है। फिल्म महिला केंन्द्रित है। ऐश्वर्या राय बच्चन उसमें बैरिस्टर की भूमिका में हैं। खुद ऐश्वर्या भी उस समारोह में मौजूद हैं। वे बीते 14 साल से समारोह अटेंड करती रही हैं।

    जिया खान केस में पंचोली के घरों पर सीबीआइ का छापा

    इस बार ऐश्वर्या 17 मई से लेकर 20 मई के बीच रेड कारपेट वॉक भी करेंगी। ट्रेड पंडितों के मुताबिक, कान्स में एश्वर्या राय बच्चन की बढिय़ा रेपुटेशन है। वहां के वितरकों में उनका नाम सम्मान से लिया जाता है। ऐसे में 'जज्बा' के प्रति ओवरसीज मार्केट में बज्ज क्रिएट होगा। फिल्म को बेहतर खरीदार मिल सकेंगे।

    कंगना रनोट करेंगी हिमाचल की सुंदरता का प्रचार