Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कान्‍स में शिरकत करने को बेकरार दीपिका पादुकोण

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Sat, 16 May 2015 03:22 PM (IST)

    हर एक्‍ट्रेस चाहती है कि वो कान्‍स फिल्‍म फेस्टिवल में शिरकत करे। दीपिका पादुकोण का मन भी इन दिनों कान्‍स में शिरकत करने के लिए बेकरार है। हालांकि दीपिका अपने करियर के शरुआती समय में कान्‍स के रेड कारपेट पर चल चुकी हैं। दीपिका इन दिनों अपनी फिल्‍म 'पीकू' को

    मुंबई। हर एक्ट्रेस चाहती है कि वो कान्स फिल्म फेस्टिवल में शिरकत करे। दीपिका पादुकोण का मन भी इन दिनों कान्स में शिरकत करने के लिए बेकरार है। हालांकि दीपिका अपने करियर के शरुआती समय में कान्स के रेड कारपेट पर चल चुकी हैं। दीपिका इन दिनों अपनी फिल्म 'पीकू' को लेकर चर्चा में हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कान्स में कॉपी करती पकड़ी गईं कट्रीना कैफ!

    दरअसल, इन दिनों 68वां कान्स फिल्म फेस्टिवल चल रहा है। ऐसे में जब एक इंटरव्यू के दौरान दीपिका से पूछा गया कि क्या आप कान्स जाना चाहेंगी। तो उन्होंने कहा, 'फिर से, पिछली बार मैं एक ब्रांड के लिए गई थी। लेकिन इस बार मैं अपनी फिल्म के लिए कान्स में शिरकत करना चाहती हूं।'

    कान्स फिल्म फेस्टिवल एक ऐसा मंच है, जहां रेड कारपेट पर चलने वाली एक्ट्रेस को विश्व स्तर पर पहचान मिलती है। उनके लिए नए-नए विकल्प सामने आते हैं। फिर कान्स के रेड कारपेट पर चलना एक सम्मान की बात तो है ही। दीपिका पादुकोण भी सालों पहले अपने करियर की शुरुआत में एक ब्रांड की प्रमोशन के लिए कान्स के रेड कारपेट पर चली थीं। दीपिका कहती हैं, 'मेरे पास कान्स फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने का कोई कारण नहीं है, लेकिन मैं वहां जाना चाहती हूं।

    कान्स के रेड कार्पेट पर मल्लिका का जलवा, पहना करोड़ों का हार

    'ओम शांति ओम' फेम दीपिका साल 2010 में एक एल्कोहल ब्रांड के प्रमोशन के लिए कान्स गई थीं। दीपिका इस फेस्टिवल में साड़ी पहचकर पहुंची थीं, जिसकी काफी चर्चा भी हुई। इस साल बॉलीवुड एक्ट्रेस कट्रीना कैफ ने कान्स में डेब्यू किया है। वह भी एक ब्रांड की प्रमोशन के लिए कान्स पहुंची हैं। इधर सोनम कपूर और ऐश्वर्या राय बच्चन भी एक अंतरराष्ट्रीय कॉस्मेटिक ब्रांड के लिए कान्स में शिरकत करने पहुंची हैं। ऐश्वर्या राय अपनी कमबैक फिल्म 'जज्बा' का फर्स्ट लुक भी इस कान्स फिल्म फेस्टिवल में जारी करेंगीं।

    दीपिका ने कहा, 'कान्स एक बहुत बड़ा मंच है। मुझे कट्रीना, सोनम, ऐश्वर्या और अन्य पर बहुत गर्व है कि वे कान्स में शिरकत कर रही हैं। मुझे आशा है कि एक दिन मैं भी कान्स फिल्म फेस्टिवल में दोबारा शिरकत करूंगी।' बता दें कि कान्स फिल्म फेस्टिवल 13 मई से शुरू हुआ है और 24 मई तक चलेगा।

    तो इस एक्टर के साथ 'लव अफेयर' में हैं कल्कि!

    comedy show banner
    comedy show banner