कान्स में कॉपी करती पकड़ी गईं कट्रीना कैफ!
बॉलीवुड दीवा कट्रीना कैफ पहली बार कान्स फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेने गई हैं। पहली बार कान्स के रेड कार्पेट पर उतरी कट्रीना ने अपने फैशन स्टेटमेंट को बेहद स्टाइल के साथ पेश करने की भरपूर कोशिश की लेकिन वो वहां कॉपी करती पकड़ी गईं। दरअसल फ्रेंच रिविएरा पहुंचने के
मुंबई। बॉलीवुड दीवा कट्रीना कैफ पहली बार कान्स फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेने गई हैं। पहली बार कान्स के रेड कार्पेट पर उतरी कट्रीना ने अपने फैशन स्टेटमेंट को बेहद स्टाइल के साथ पेश करने की भरपूर कोशिश की लेकिन वो वहां कॉपी करती पकड़ी गईं।
आखिरकार कान्स के रेड कार्पेट पर उतरीं कट्रीना कैफ
दरअसल फ्रेंच रिविएरा पहुंचने के बाद कट्रीना ने मीडिया इंटर्व्यू के लिए मिल्की स्प्रिंग 2015 मेश ब्लैक और वाइट क्रॉप टॉप के साथ मेश कासकेड मिनी स्कर्ट पहनी थी। कट्रीना ने अपने ट्विटर हैंडल पर अपनी फोटोज भी पोस्ट की लेकिन हाल ही में कुछ इसी तरह की ड्रेस सिंगर अलीशा डिक्सन भी पहने नजर आईं थी। अलीशा ने ये ड्रेस ब्रिटेन्स गॉट टैलेंट के लंदन ऑडिशन्स में पहनी थी।
'कान्स' के दूसरे दिन इस ड्रेस में नजर आईं कट्रीना
इतना ही नहीं कट्रीना जब 13 मई को फेस्टिवल के पहले दिन रेड कार्पेट पर उतरीं तो उन्होंने अमेरिकी डिजाइनर ऑस्कर डी ला रेंटा की ब्लैक कलर का ऑफ-शोल्डर गाउन पहना हुआ था। हालांकि एक्ट्रेस ने रेड कार्पेट पर अपना जलवा दिखाने की कोशिश की लेकिन वो यहां भी मात खा गईं।
कट्रीना की ये ड्रेस हालांकि पहले तो किसी ने नहीं पहनी थी लेकिन ये ऐश्वर्या राय बच्चन की उस ड्रेस से जरूर मेल खाती थी जो एक बार उन्होंने कान्स पर ही पहनी थी। 2013 में ऐश्वर्या ने कान्स में ऐली साब की ब्लैक ड्रेस गाउन पहनी थी।
बेशक ऐश्वर्या ने स्टाइल कॉपी किया हो लेकिन वो पहले दिन रेड कार्पेट पर अपना जलवा दिखाने में कामयाब नहीं हो सकीं।
आज सोनम कपूर कान्स के रेड कार्पेट पर उतरेंगी और सभी की नजर इस दीवा पर होगी।
कान्स के रेड कार्पेट पर मल्लिका का जलवा, पहना करोड़ों का हार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।