इंतजार खत्म, रिलीज हुआ 'प्रेम रतन धन पायो' का ट्रेलर
सलमान खान और सोनम कपूर की अगली फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। फिल्म का ट्रेलर आज रिलीज हो गया। सलमान ने ट्विटर पर फिल्म का ...और पढ़ें

मुंबई। सलमान खान और सोनम कपूर की अगली फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। फिल्म का ट्रेलर आज रिलीज हो गया। सलमान ने ट्विटर पर फिल्म का पहला ट्रेलर जारी कर इस उत्सुकता को और बढ़ा दिया है।
![]()
'शानदार' के इस गाने में शाहिद-आलिया के बीच दिखीं 'नजदीकियां'
इससे पहले सलमान ने फिल्म का पोस्टर जारी किया था जिसमें सलमान और सोनम दोनों नजर आ रहे थे। ये पोस्टर आपको फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' के गाने 'चांद छुपा बादल में' की याद दिला देगा, जिसे ऐश्वर्या राय और सलमान पर फिल्माया गया था।
सलमान ने पोस्टर के साथ ट्वीट किया, 'प्रेम रतन धन पायो पोस्टेड।'

इससे पहले भी सलमान ने एक पोस्टर जारी किया था जिसमें वो धोती-कुर्ते में खड़े हुए नजर आ रहे थे।
.jpg)
सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बन रही 'प्रेम रतन धन पायो' 12 नवंबर को रिलीज होगी।
प्रियंका के नाम के साथ लगा दी इस एक्ट्रेस की फोटो, जानें किससे हो गई भूल

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।