Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रियंका के नाम के साथ लगा दी इस एक्‍ट्रेस की फोटो, जानें किससे हो गई ये भूल

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Wed, 30 Sep 2015 08:10 PM (IST)

    अब ये बात तो जगजाहिर हो चुकी है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अपने अमेरिकन शो 'क्वांटिको' से अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर डेब्यू कर चुकी हैं। हालांकि इस रोमांचक शो को हासिल हुई मिली-जुली प्रतिक्रियाओं के बीच प्रियंका चोपड़ा को एक अजीबोगरीब स्थिति का सामना करना पड़ा, जिसे जान आपको भी

    Hero Image

    नई दिल्ली। अब ये बात तो जगजाहिर हो चुकी है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अपने अमेरिकन शो 'क्वांटिको' से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डेब्यू कर चुकी हैं। हालांकि इस रोमांचक शो को हासिल हुई मिली-जुली प्रतिक्रियाओं के बीच प्रियंका चोपड़ा को एक अजीबोगरीब स्थिति का सामना करना पड़ा, जिसे जान आपको भी एक पल को यकीन नहीं होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अर्जुन के अलावा जैकलीन के इन एक्टर्स से भी हैं करीबी संबंध

    मामला कुछ यूं है कि 'एबीसी' नेटवर्क ने प्रियंका के नाम को गलत फोटो के साथ प्रमोट कर दिया। आश्चर्य की बात यह है कि इसी नेटवर्क पर प्रियंका का यह शो दिखाया जा रहा है। नई सीरीज को प्रमोट करने के मामले में यह खुद ही कंफ्यूज हो गया कि प्रियंका और पूर्व मिस वर्ल्ड युक्ता मुखी दोनों अलग नाम है। प्रियंका के नाम के साथ युक्ता मुखी का फोटो लगा दिया। एबीसी न्यूज शो 'नाइटलाइन' से यह गलती हो गई। हालांकि इस मामले में सोशल मीडिया पर ही इस गलती की माफी प्रियंका से मांग ली है।

    टीवी शो 'तू मेरा हीरो' के सेट पर लगी आग, ऐसे बाल-बाल बचे कलाकार

    प्रियंका ने इस गलती को सुधारने के लिए शुक्रिया भी अदा किया है। एबीसी नाइटलाइन ने लिखा, 'हम इस मामले में हुई गलती के लिए माफी मांगते हैं। यह लीजिए, पेश है गलती सुधारने के बाद तैयार किया गया वीडियो।' इसके जवाब में प्रियंका ने लिखा, 'गलती को सुधारने के लिए शुक्रिया।' प्रियंका का यह शो युवाओं के बीच लोकप्रिय हो रहा है। टीवी रेटिंग में 1.9 की रेटिंग मिली है।