टीवी शो 'तू मेरा हीरो' के सेट पर लगी आग, ऐसे बाल-बाल बचे कलाकार
स्टार प्लस के टीवी शो 'तू मेरा हीरो' के सेट पर मंगलवार को आग लगने से शूटिंग बाधित हो गई। इस शो का सेट यहां मीरा रोड पर था। इस दुर्घटना के समय सभी कलाकार सेट पर मौजूद थे। हालांकि किसी को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा।

मुंबई। स्टार प्लस के टीवी शो 'तू मेरा हीरो' के सेट पर मंगलवार को आग लगने से शूटिंग बाधित हो गई। इस शो का सेट यहां मीरा रोड पर था। इस दुर्घटना के समय सभी कलाकार सेट पर मौजूद थे। हालांकि किसी को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा। इस शो के सेट पर आग लगने की यह दूसरी दुर्घटना थी।
ब्रेकअप के चार दिन बाद ही इस स्टार एक्टर की गर्लफ्रेंड ने दे दी जान
वैसे लीड एक्ट्रेस सोनिया बलानी आग लगने के वक्त सेट पर नहीं, बल्कि अपने रूम में आराम कर रही थीं। उन्होंने बताया, 'मैंने एक शोरगुल की आवाज सुनी और तुरंत देखने पहुंच गई कि वहां क्या हो रहा है। मुझे धुएं की स्मेल आ रही थी और लोगों को इकट्ठा हुए देखा। किसी को नुकसान नहीं पहुंचा था और आग पर तुरंत काबू पा लिया गया। जल्द ही फायर इंजिन वहां पहुंच गए थे।'
पता है सुशांत अपनी गलफ्रेंड अंकिता से कब करने वाले हैं शादी?
सोनिया ने यह भी बताया कि इस दुर्घटना की वजह से दो घंटे से ज्यादा समय तक शूटिंग बाधित रही। इसके बाद ही यह शुरू हो पाई। सूत्रों के मुताबिक, एयर कंडीशनर डक्ट कंजस्टेड हो गया था, जिसकी वजह से फाइबर मैटेरियल में आग पकड़ ली। ऐसे में किसी बड़े हादसे से बचने के लिए पूरे फ्लोर पर सिल्वर पेपर स्प्रे किया गया। आग पर काबू पाने के लिए प्रोडक्शन टीम ने तुरंत मदद भी मांग ली।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।