Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पता है सुशांत अपनी गर्लफ्रेंड अंकिता से कब करने वाले हैं शादी?

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Wed, 30 Sep 2015 02:15 PM (IST)

    बॉलीवुड में इस साल शादी का दौर जारी है। पहले शाहिद कपूर और फिर निगार खान की शादी हुई। वहीं निर्माता मधु मेंटाना और मसाबा गुप्ता की शादी नवंबर में होना प्रस्तावित है। इसी बीच, अब खबर आई है कि सुशांत सिंह राजपूत भी अपनी गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे से शादी

    Hero Image

    नई दिल्ली। बॉलीवुड में इस साल शादी का दौर जारी है। पहले शाहिद कपूर और फिर निगार खान की शादी हुई। वहीं निर्माता मधु मेंटाना और मसाबा गुप्ता की शादी नवंबर में होना प्रस्तावित है। इसी बीच, अब खबर आई है कि सुशांत सिंह राजपूत भी अपनी गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे से शादी करने जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी की अटकलों के बीच एक साथ कैफे में दिखे अर्जुन-सुजैन!

    जी हां, एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सुशांत और अंकिता अगले साल दिसंबर में शादी कर सकते हैं। दोनों ही एक्टर्स की मुलाकात चर्चित टीवी शो 'पवित्र रिश्ता' पर हुई थी। इस रिपोर्ट में सुशांत के हवाले से लिखा गया है, 'अंकिता भव्य तरीके से शादी करना चाहती हैं। इसलिए यह तो अगले साल ही संभव हो पाएगी। मैं फिलहाल कमिटमेंट्स में व्यस्त हूं। इसके बाद मैं कुछ समय निकाल सकूंगा। अपनी शादी का मजा भी उठा सकूंगा। मेरे पास इसके अलावा कोई विकल्प भी नहीं है।'

    इनके साथ काजोल की बरसों पुरानी दोस्ती में आई दरार!

    सुशांत फिलहाल एमएस धोनी पर बन रही बायोपिक की शूटिंग में व्यस्त हैं। सुशांत ने बताया, 'मैं बचपन से क्रिकेट खेलता आया हूं। मगर इसके बावजूद मुझे मेहनत तो करना पड़ रही है। इसका फर्क यह पड़ा है कि अब मैं बॉल को बाउंड्री के बाहर पहुंचा पा रहा हूं। आज मुझको क्रिकेटर के जैसा महसूस होता है।' शादी के मुद्दे पर मजाकिया अंदाज में बात करते हुए सुशांत ने बताया, 'मैंने अंकिता से कहा था कि यदि मैं शादी कर लेता हूं तो मेरी फीमेल फैंस कम हो जाएंगी। अगर ऐसा हुआ तो मैं एक्टिंग छोड़ दूंगा।'