Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनके साथ काजोल की बरसों पुरानी दोस्‍ती में आई दरार!

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Wed, 30 Sep 2015 11:39 AM (IST)

    वैसे तो बॉलीवुड में बहुत ही कम दोस्‍त बनते हैं और जो बनते हैं, वो बरसों दोस्‍ती निभाते हैं। इनमें अब तक बॉलीवुड एक्‍ट्रेस काजोल और फैशन डिजाइनर मनीष मल्‍होत्रा का नाम भी शामिल था। मगर अब लगता है कि दोनों की बरसों पुरानी दोस्‍ती खटाई में पड़ गई है।

    Hero Image

    मुंबई। वैसे तो बॉलीवुड में बहुत ही कम दोस्त बनते हैं और जो बनते हैं, वो बरसों दोस्ती निभाते हैं। इनमें अब तक बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल और फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा का नाम भी शामिल था। मगर अब लगता है कि दोनों की बरसों पुरानी दोस्ती खटाई में पड़ गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी की अटकलों के बीच एक साथ कैफे में दिखे अर्जुन-सुजैन!

    जी हां, रिपोर्टों के मुताबिक, इन दिनों काजोल और मनीष के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। क्योंकि मनीष ने काजोल के लिए ड्रेस डिजाइन करना बंद कर दिया है। जबकि वो इन दिनों शाहरुख के साथ रोहित शेट्टी की फिल्म 'दिलवाले' की शूटिंग में व्यस्त हैं और इसके लिए वो मनीष द्वारा डिजाइन किए गए कपड़ों की जगह खुद के द्वारा पसंद किए गए कपड़ों को तरजीह दे रही हैं। सूत्रों के मुताबिक, इस मतभेद की वजह से ही मनीष ने अब अपना सारा ध्यान करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' के लिए कपड़े डिजाइन करने पर लगा दिया है और काजोल के लिए अपनी टीम को वहां छोड़ दिया है।

    सेक्सी बिपाशा इस शो से टीवी पर लेकर आ रही हैं भुतहा कहानियां

    आपको बता दें कि फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में ऐश्वर्या राय, अनुष्का शर्मा के साथ रणबीर कपूर मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह भी बता दें कि मनीष पिछले 20 सालों से काजोल के लिए काम कर रहे थे। उन्होंने 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' से लेकर 'माई नेम इज खान' तक काजोल की सभी हिट फिल्मों के लिए कपड़े डिजाइन किए हैं।