Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पता है ऐश्‍वर्या की फिल्‍म 'जज्‍बा' ने पहले वीकेंड पर की कितने करोड़ की कमाई?

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Tue, 13 Oct 2015 09:08 AM (IST)

    बॉलीवुड की खूबसूरत एक्‍ट्रेस ऐश्‍वर्या राय की कमबैक फिल्‍म 'जज्‍बा' सिनेमाघरों में दस्‍तक दे चुकी है। पांच साल बाद वापसी कर रहीं ऐश्‍वर्या राय के प्रशंसकों को उनकी इस फिल्‍म का बेसब्री से इंतजार था। यह बीते शुक्रवार यानी नौ अक्‍टूबर को रिलीज हुई। मगर पहले दिन बॉक्‍स ऑफिस पर

    नई दिल्ली। बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय की कमबैक फिल्म 'जज्बा' सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। पांच साल बाद वापसी कर रहीं ऐश्वर्या राय के प्रशंसकों को उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार था। यह बीते शुक्रवार यानी नौ अक्टूबर को रिलीज हुई। मगर पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नहीं कर पाई। यानी शुरुआत अच्छी नहीं रही। मगर शनिवार और फिर रविवार आते-आते इसकी कमाई ने रफ्तार पकड़ी और फिर यह तीन दिनों में 15.24 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने में कामयाब रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रेग्नेंट रानी को उनके पति आदित्य देने वाले हैं ये खास तोहफा

    आपको बता दें कि ऐश्वर्या राय की फिल्म 'जज्बा' शुक्रवार को 4.23 करोड़ रुपए की कमाई कर पार्इ थी। मगर शनिवार को इसकी कमाई 5.49 करोड़ रुपये रही। इस तरह शुरुआती दो दिनों में यह 9.72 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर पाई। तीसरे दिन भी इसने अच्छा बिजनेस किया और 5.52 करोड़ रुपये कमाने में कामयाब रही। जानेमाने फिल्म जानकार तरण आदर्श ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है।

    जानें, क्यों ये एक्ट्रेस बुसान फिल्म फेस्टिवल में चली बिना हाई हील्स

    कहा जा रहा था कि फिल्म 'जज्बा' जब 40 करोड़ रुपए की कुल कमाई के आंकड़े को पार करेगी, तब फायदा आना शुरू होगा। इसे देशभर में लगभग 1850 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था। संजय गुप्ता के निर्देशन में बनी इस फिल्म में इरफान खान भी हैं। कहा जा रहा था कि अगर यह फिल्म अपने पहले वीकेंड में लगभग 17 करोड़ रुपए कमाने में कामयाब हो जाती है तो समझा जाएगा कि यह हिट की राह पर है और ऐसा हो भी हो गया।