प्रेग्नेंट रानी को उनके पति आदित्य देने वाले हैं ये खास तोहफा
फिल्म इंडस्ट्री के जानेमाने निर्माता-निर्देशक आदित्य चोपड़ा एक खूबसूरत अभिनेत्री के पति भी हैं। जी हां बात कर रहे हैं रानी मुखर्जी की, जो इन दिनो प्रेग्नेंट हैं और संभवत: वो उन्हें पिता बनाकर दुनिया का सबसे खास तोहफा देने वाली हैं। मगर जबरदस्त चर्चा है कि आदित्य ने भी
नई दिल्ली। फिल्म इंडस्ट्री के जानेमाने निर्माता-निर्देशक आदित्य चोपड़ा एक खूबसूरत अभिनेत्री के पति भी हैं। जी हां बात कर रहे हैं रानी मुखर्जी की, जो इन दिनो प्रेग्नेंट हैं और संभवत: वो उन्हें पिता बनाकर दुनिया का सबसे खास तोहफा देने वाली हैं। मगर जबरदस्त चर्चा है कि आदित्य ने भी उन्हें एक खास तोहफा देने की फुल प्रूफ प्लानिंग कर ली है।
'बिग बॉस' का खेल शुरू, ये 14 सेलेब्रिटी घर में हुए कैद
जी हां, आपको याद तो होगा कि उन्होंने हाल ही में अपने महान फिल्मकार पिता यश चोपड़ा की 83वीं जयंती पर निर्देशन के क्षेत्र में वापसी की घोषणा की थी और इसके साथ ही उन्होंने फिल्म के टाइटल 'बेफिक्रे' का भी खुलासा किया था। इस फिल्म में रणवीर सिंह और वाणी कपूर के मुख्य किरदार निभाने की खबर भी सामने आ चुकी है।और अब चर्चा है कि इसकी रिलीज डेट भी प्लानिंग कर ली गई है।
दीपिका भी हो चुकी हैं डिप्रेशन का शिकार, मां को लगा था अफेयर का है चक्कर
अब आप सोच रहे हैं कि इससे और उस खास तोहफे में क्या संबंध है। तो दरअसल बात ये है कि रानी अगले साल जनवरी के अंत या फरवरी की शुरुआत में अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं। ऐसे में जनवरी या फरवरी 2017 में उनके बच्चे का पहला जन्मदिन पड़ेगा और आदित्य की चाहत है कि वो अपनी इस फिल्म को अपने बच्चे के पहले जन्मदिन के आसपास पड़ने वाले शुक्रवार को रिलीज करें। यहीं रानी को उनकी ओर से खास तोहफा होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।