Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दीपिका भी हो चुकी हैं डिप्रेशन का शिकार, मां को लगा था अफेयर का है चक्‍कर

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Mon, 12 Oct 2015 01:13 PM (IST)

    फिल्‍मों के अलावा बॉलीवुड सितारे सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़ कर हिस्‍सा लेते हैं। बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने भी अपना एक एनजीओ 'लिव लव लाफ' शुरू कर दिया है। उन्‍होंने यहां इसके उद्घाटन के अवसर पर मानसिक स्वास्थ्य के लिए जागरुकता फैलाने की जरूरत पर बल दिया।

    मुंबई। फिल्मों के अलावा बॉलीवुड सितारे सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं। बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने भी अपना एक एनजीओ 'लिव लव लाफ' शुरू कर दिया है। उन्होंने यहां इसके उद्घाटन के अवसर पर मानसिक स्वास्थ्य के लिए जागरुकता फैलाने की जरूरत पर बल दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देखिए, वजन घटाने के बाद परिणीति कैसे शॉर्ट्स में इतराती आईं नजर

    महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित इस एनजीओ का उद्घाटन किया, जिसका मकसद मानसिक स्वास्थय से जुड़े मुद्दों पर काम करना होगा। दीपिका खुद भी मानसिक अवसाद के दौर से गुजर चुकी हैं। इस अवसर पर उन्होंने इस बात का जिक्र करते हुए बताया कि किस तरह उनके माता-पिता और अन्य चाहने वालों ने इसमें उनकी मदद की।

    इस अवसर पर दीपिका ने कहा, "हमें मानसिक रोग को घृणा की दृष्टि से देखने के बजाय मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जागरुकता फैलानी चाहिए। मौजूदा समय में हम सभी तनावपूर्ण जीवन जी रहे हैं, मगर हमें याद रखना चाहिए कि जीना, प्यार करना और हंसना बेहद जरूरी है. यही जिंदगी है।' दीपिका ने कहा, "मैं जो खुद भी अवसाद के दौर से गुजर चुकी हूं मानती हूं कि हमेशा उम्मीद जरूर होती है।'

    सुनील शेट्टी की बेटी आथिया बॉलीवुड में नहीं आई हैं ये काम करने

    अपनी बड़ी बेटी दीपिका के बारे में बात करते हुए उनकी मां उज्जला पादुकोण ने कहा, 'दीपिका में मानसिक अवसाद के लक्षणों को देखकर मैंने सोचा कि हो सकता है कि यह प्रेम प्रसंग के कारण हो, मगर मुझे पता चला कि इस अवसाद का कारण मानसिक और शारीरिक तनाव था। फिर हम उसे मनोचिकित्सक के पास मदद के लिए ले गए।' उन्होंने माना कि मानसिक अवसाद ने उनकी जिंदगी बदल दी है। दीपिका ने कहा, "जिंदगी के अनुभव हमें सीख देते हैं और बेहतर इंसान बनाते हैं।'