Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानें, इस एक्‍ट्रेस ने बिना हाई हील्‍स चलकर किसका किया विरोध

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Tue, 13 Oct 2015 09:45 AM (IST)

    बुसान फिल्‍म फेस्टिवल में भारतीय एक्‍ट्रेस सारा जेन डियाज ने हाई हिल्स नहीं पहन कर उस कैम्पेन का सपोर्ट किया है, जो रेड कारपेट पर ऐसी सैंडल्स के विरोध में चलाया जा रहा है। जी हां, पिछले कुछ वक्त से एक इंटरनेशनल कैम्पेन चल रहा है।

    लॉस एंजिलिस। बुसान फिल्म फेस्टिवल में भारतीय एक्ट्रेस सारा जेन डियाज ने हाई हिल्स नहीं पहन कर उस कैम्पेन का सपोर्ट किया है, जो रेड कारपेट पर ऐसी सैंडल्स के विरोध में चलाया जा रहा है। जी हां, पिछले कुछ वक्त से एक इंटरनेशनल कैम्पेन चल रहा है। इस कैम्पेन में कैट ब्लेंचेट, निकोल किडमन और चार्लीज थेरॉन जैसे हॉलीवुड स्टार्स ने महत्वपूर्ण आयोजनों के रेड कारपेट पर सपाट सैंडल पहनी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रेग्नेंट रानी को उनके पति आदित्य देने वाले हैं ये खास तोहफा

    कांस फिल्म फेस्टिवल में एंट्री रूल था 'हाई हिल्स नहीं तो एंट्री नहीं'। इस रूल के खिलाफ कई एक्ट्रेसेस खड़ी हो गईं और इस तरह इसने एक बड़ा इंटरनेशनल कैम्पेन का रूप ले लिया। इनमें भारतीय एक्ट्रेस शबाना आजमी का नाम भी शामिल है। फिल्म 'जुबान' की एक्ट्रेस सारा जेन डियाज भी इसी कैम्पेन के सपोर्ट में आई हैं। खबर है कि बुसान फिल्म फेस्टिवल' में इस फिल्म के लिए वो रेड कारपेट पर बिना हिल्स के ही चलीं।

    सूरज के मन में नहीं है आथिया के लिए 'वो' वाली फीलिंग

    सारा ने कहा, 'फ्लैट शूज पहन कर चलना बेहद आरामदायक होता है। मुझसे जितना हो पाएगा, उतना मैं फ्लैट शूज पहन कर चलूंगी। महिलाओ को जो पहनना है, वो उनके लिए आरामदायक होना चाहिए। किसी के कहने से महिलाएं ऐसा कुछ इस्तेमाल नहीं करेंगी, जो सहज ना हो। यह व्यक्तिवाद का जमाना है। आप को जीरो हिल पसंद है तो आप वो पहनें।'