मरने से पहले ज्यादा से ज्यादा फिल्में करना चाहते हैं शाहरुख खान
शाहरुख खान का कहना है कि पिछले साल वो अपने काम को लेकर कुछ आलसी थे। इसलिए साल में एक ही फिल्म की। लेकिन अब वो एक साल में तीन फिल्में करेंगे। ताकि लाइफ ...और पढ़ें

मुंबई। बॉलीवुड सुपर स्टार शाहरुख खान दो दशकों से भारतीय सिनेमा में सक्रिय हैं। आगामी 2 नवंबर को वो पचास साल के हो जाएंगे। शाहरुख ने कहा कि पिछले साल वो अपने काम को लेकर कुछ आलसी थे। इसलिए साल में एक ही फिल्म की। लेकिन अब वो एक साल में तीन फिल्में करेंगे। ताकि लाइफ की हाफ सेंचुरी में उनका रिकॉर्ड बेहतर हो जाए।
शाहरुख ने कहा 'मैं मरने के पहले जितना हो सके उतनी फिल्में करना चाहता हूं।'
'बाहुबली 3' भी है आने वाली, कुछ इस अंदाज में फिल्म बनाएंगे राजामौली
रामोजी फिल्म सिटी में 'दिलवाले' के सेट पर मीडिया से बातचीत के दौरान शाहरुख ने कहा, 'चार से पांच साल हो गए हैं, जब से मैं एक प्रोड्यूसर भी बन गया हूं। हमने 'चेन्नाई एक्सप्रेस', 'हैप्पी न्यू ईयर', 'ओम शांति ओम' बनाई। इसमें ही बहुत सारा समय बीत गया। इस दौरान मुझे यह भी लगा कि एक साल में मैंने कुछ भी नहीं किया है। जबकि वास्तविकता में मैं कर सकता हूं। साल में केवल एक फिल्म कर रहा हूं। यह आलसी हो जाने जैसा है।'
नशे में धुत शख्स ने की अल्का याग्निक के साथ बदतमीजी!
उन्होंने बताया, 'मैं अलग रोल करना चाहता हूं। इसलिए अब तय किया है कि 50-55 साल की उम्र तक 15 अच्छी फिल्में करना चाहता हूं। इनमें पॉपुलर, ऑफबीट, मेड आदि तरह की फिल्में होंगी। मैं कई अलग तरह की फिल्में करूंगा।'
शाहरुख ने कहा, 'मैं साल में तीन फिल्में करना चाहता हूं। एक मन के लिए करना चाहता हूं। एक तन के लिए करना चाहता हूं। एक धन के लिए करना चाहता हूं।'

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।