सलमान ने किया खुलासा, 'हीरो' में क्यों लिया आथिया और सूरज को
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों दो स्टार किड्स को बॉलीवुड में लॉन्च करने में बिजी हैं। उनकी प्रोडक्शन फिल्म 'हीरो' से सुनील शेट्टी की बेटी आथिया शेट्टी और आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं। सलमान खान ने इस बात का खुलासा किया है
मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों दो स्टार किड्स को बॉलीवुड में लॉन्च करने में बिजी हैं। उनकी प्रोडक्शन फिल्म 'हीरो' से सुनील शेट्टी की बेटी आथिया शेट्टी और आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं। सलमान खान ने इस बात का खुलासा किया है कि आखिर क्यों उन्होंने इस फिल्म के लिए दोनों को लेने का फैसला किया।
माधुरी दीक्षित को लेकर इस बात से सलमान खान ने किया इंकार
उन्होंने बताया, 'इन दोनों को होम प्रोडक्शन से लॉन्च करने का फैसला इसलिए किया, क्योंकि मुझे लगता है कि किसी भी स्टार किड्स से इन दोनों में ज्यादा टैलेंट है। दोनों ही मेरे पारिवारिक मित्र के बच्चे हैं। आथिया और सूरज के परफॉर्मेंस पर मेरा भरोसा है।'
पत्नी के प्यार में पड़कर ह्यूज जैकमैन हो गए थे शर्मिंदा
सलमान के मुताबिक, 'लोग कह रहे हैं कि मैं उन दोनों को लॉन्च कर रहा हूं, क्योंकि वो मेरे दोस्त के बच्चे हैं। मगर ऐसा कुछ भी नहीं है। मेरे बहुत सारे दोस्त हैं, जिनके बच्चे बॉलीवुड में आने की तैयारी में हैं। मगर इन दोनों में टैलेंट है। यही कारण है कि मैंने इन्हें लॉन्च करने का फैसला किया है। दोनों कमाल के एक्टर हैं।'
क्या जॉनी डेप अपने कुत्तों को मारकर खा गए?
सलमान ने कहा, 'इंडस्ट्री का हिस्सा बनना सूरज और आथिया के लिए भी आसान नहीं था। दोनों को ही ऑडिशन से लेकर बाकी तरह के टेस्ट से गुजरना ही पड़ा। डांसिंग, एक्टिंग के बाद उन्हें फिल्म मिली। मैंने भी दोनों में कुछ देखा, इसलिए फिल्म के लिए बात की।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।