Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्‍या जॉनी डेप अपने कुत्‍तों को मारकर खा गए?

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Sun, 06 Sep 2015 05:47 PM (IST)

    हॉलीवुड अभिनेता जॉनी डेप फिल्‍मों में सनकी किरदार निभाने के लिए मशहूर हैं। उन पर मई में अपने दो पालतू कुत्‍तों 'बू' और 'पिस्‍टल' को चोरी-छिपे ऑस्‍ट्रेलिया ले जाने का आरोप है। इस बात पर ही मजाकिया लहजे में उन्‍होंने वेनिस फिल्‍म फेस्टिवल में कहा कि वो अपने पालतू कुत्‍तों

    लॉस एंजिलिस। हॉलीवुड अभिनेता जॉनी डेप फिल्मों में सनकी किरदार निभाने के लिए मशहूर हैं। उन पर मई में अपने दो पालतू कुत्तों 'बू' और 'पिस्टल' को चोरी-छिपे ऑस्ट्रेलिया ले जाने का आरोप है। इस बात पर ही मजाकिया लहजे में उन्होंने वेनिस फिल्म फेस्टिवल में कहा कि वो अपने पालतू कुत्तों को मारकर खा गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पता है किन्हें अपना टीचर्स मानते हैं शाहरुख खान

    इस फेस्टिवल में जॉनी डेप की फिल्म 'ब्लैक मास' के लिए संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया गया था। तभी उन्होंने यह मजाक किया। दरअसल, उनसे पूछा गया था कि क्या इतालवी शहर की यात्रा के दौरान आपकी अपने कुत्तों को गंडोला की सवारी कराने की योजना है? जवाब में जॉनी डेप ने मजाकिया लहजे में कहा, "मैं ऑस्ट्रेलिया के एक विशालकाय दुखी और मेहनती पुरुष के हुक्म पर अपने कुत्तों को मारकर खा गया।'

    माधुरी दीक्षित को लेकर इस बात से सलमान खान ने किया इंकार

    उन पर ऑस्ट्रेलिया में 'पाइरेट्स ऑफ द कैरिबियन: डेड मैन टेल नो टेल्स' फिल्म की शूटिंग के दौरान अपने कुत्तों को छिपाकर साथ ले जाने का आरोप है। उस वक्त ऑस्ट्रेलिया के कृषि मंत्री बर्नाबी जॉइस ने उन्हें अपने कुत्तों को कैलिफोर्निया वापस लाने के लिए 50 घंटे की मोहलत दी थी।