Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्‍नी के प्‍यार में पड़कर ह्यूज जैकमैन हो गए थे शर्मिंदा

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Sun, 06 Sep 2015 05:01 PM (IST)

    हॉलीवुड अभिनेता ह्यूज जैकमैन ने अपनी जिंदगी से जुड़े उस अनुभव से रूबरू कराया है, जब उन्‍हें अपनी अभिनेत्री पत्‍नी डेबोरा ली फर्नेस से प्‍यार हुआ था। वो नब्‍बे के दशक में एक टीवी शो के सेट पर उनके प्‍यार में पड़े थे, मगर इस वजह से शुरुअात में उन्‍हें

    लॉस एंजिलिस। हॉलीवुड अभिनेता ह्यूज जैकमैन ने अपनी जिंदगी से जुड़े उस अनुभव से रूबरू कराया है, जब उन्हें अपनी अभिनेत्री पत्नी डेबोरा ली फर्नेस से प्यार हुआ था। वो नब्बे के दशक में एक टीवी शो के सेट पर उनके प्यार में पड़े थे, मगर इस वजह से शुरुअात में उन्हें काफी शर्मिंदगी महसूस होती थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पता है किन्हें अपना टीचर्स मानते हैं शाहरुख खान

    जी हां, फीमेल फर्स्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, जैकमैन ने बताया कि वो अपनी पत्नी से करीब 20 साल पहले एक टीवी सेट पर मिले थे। इसके जरिए उन्हें पहला प्रोफेशनल एक्टिंग रोल मिला था, मगर इस दौरान ही वो प्यार में पड़ गए, वो भी लीडिंग लेडी के साथ।

    ये क्या...सनी लियोन बनने वाली हैं रणबीर कपूर की सेक्सी पड़ोसन!

    जैकमैन के मुताबिक, 'हमने शुरूआत में एक दूसरे को अच्छे से जानना शुरू किया। मगर एक पल ऐसा भी था जब मुझे लगता था कि यह बहुत ही बकवास बात है कि पहले ही प्रोजेक्ट में ऐसी बात। कारण कि वो मेरा पहला एक्टिंग असाइनमेंट था और मैं प्यार में पड़ गया था। वो भी लीडिंग लेडी के साथ।'

    कट्रीना की होने वाली ननद ने कहा, रणबीर के लिए परफेक्ट हैं वो

    46 वर्षीय एक्टर ने बताया, 'मेरी सफलता का कोई मतलब ही नहीं रह जाता, यदि मेरे साथ मेरा परिवार नहीं होता तो। डेब से मिलना मेरे लिए बरकत जैसा था। हमारा जीवन बहुत ही सुंदर रहा है। यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है। मैं इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता हूं।' उन्होंने कहा, 'मेरे पिता मुझे हमेशा कहते थे कि तुम्हारा परिवार ही तुम्हारी ताकत है। तुम्हें इनकी हमेशा परवाह करनी चाहिए। यह बात मैं आज तक नहीं भूला हूं।'