कट्रीना की होने वाली ननद ने कहा, रणबीर के लिए परफेक्ट हैं वो
बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर की वजह से कट्रीना कैफ की कपूर फैमिली से करीबियां किसी से छिपी नहीं हैं। कई खास मौकों पर वो उनकेे साथ नजर आ चुकी हैं और ये भी कई बार देखने-सुनने को मिल चुका है कि वो कपूर फैमिली की बहू बनने के लिए सभी को
मुंबई। बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर की वजह से कट्रीना कैफ की कपूर फैमिली से करीबियां किसी से छिपी नहीं हैं। कई खास मौकों पर वो उनकेे साथ नजर आ चुकी हैं और ये भी कई बार देखने-सुनने को मिल चुका है कि वो कपूर फैमिली की बहू बनने के लिए सभी को इंप्रेस करने में लगी हैं।
जॉन अब्राहम ने किया कुछ ऐसा कि कमल हासन की बेटी हो गईं इंप्रेस
खैर, इस फैमिली की एक सदस्य हैं, जिनका उन्हें जोरदार सपोर्ट मिलता नजर आ रहा है। वो कोई और नहीं, बल्कि उनकी होने वाली ननद यानी करीना कपूर हैं। जी हां, वो कट्रीना कैफ की तारीफ करने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं और अब तो लगने लगा है कि वो जल्द से जल्द रणबीर और कट्रीना की शादी करा देना चाहती हैं।
जानें, सलमान को फिल्म सेट पर क्या नहीं करने की दी गई सख्त हिदायत
कुछ समय पहले करीना ने करण जौहर के एक चैट शो में कट्रीना को अपनी भाभी तक संबोधित किया था। वैसे करीना के बारे में जाना जाता है कि वो जल्दी किसी को अपना दोस्त नहीं बनाती हैं, मगर कट्रीना को वो बहुत पसंद करने लगी हैं और उन्हें यहां तक लगता है कि वो रणबीर के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।