जानें, सलमान को फिल्म सेट पर क्या नहीं करने की दी गई सख्त हिदायत
'बजरंगी भाईजान' के बाद सलमान खान जोर-शोर से 'प्रेम रतन धन पायो' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म को लेकर उनके फैंस भी काफी उत्सुक हैं। इसकी वजह इस फिल्म से सूरज बड़जात्या का नाम जुड़ा होना है। जिन्होंने सलमान खान के साथ मिलकर 'हम अापके है कौन' जैसी
मुंबई। 'बजरंगी भाईजान' के बाद सलमान खान जोर-शोर से 'प्रेम रतन धन पायो' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म को लेकर उनके फैंस भी काफी उत्सुक हैं। इसकी वजह इस फिल्म से सूरज बड़जात्या का नाम जुड़ा होना है। जिन्होंने सलमान खान के साथ मिलकर 'हम अापके है कौन' जैसी सुपर-डुपर हिट फिल्म दी है।
जॉन अब्राहम ने किया कुछ ऐसा कि कमल हासन की बेटी हो गईं इंप्रेस
इसके साथ ही दिलचस्प बात ये भी है कि 'हम साथ साथ है' के बाद अब जाकर दोनों 'प्रेम रतन धन पायो' के लिए साथ काम कर रहे हैं। वैसे भी राजश्री प्रोडक्शन की फिल्मों का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहता है। खैर, इस फिल्म के सेट से पहले कुछ तस्वीरें लीक हो चुकी हैं। जबकि लगता है कि सूरज बड़जात्या बहुत गोपनीय तरीके से अपना सारा काम करना चाहते हैं।
तभी तो उन्होंने इस घटना के बाद सेट पर एक कड़ा नियम लागू कर दिया है। जाहिर सी बात है कि वो यूनिट में किसी भी द्वारा की गई इस हरकत से खासे नाराज हैं और इसीलिए उन्होंने सेट पर सभी को अपने मोबाइल से कोई भी तस्वीर लेने से मना कर दिया है। यहां तक कि उन्होंने सलमान खान को भी नहीं छोड़ा है।
भोजपुरी अभिनेता और गायक पवन सिंह पर बदमाशों ने किया हमला
उन्हें भी ऐसा ना करने की सख्त हिदायत दी है। अब वैसे तो सलमान खान किसी की सुनते नहीं हैं, मगर सूरज बड़जात्या के साथ उनके इतने अच्छे संबंध हैं कि वो उनके लिए कुछ भी कर सकते हैं। आपको ये भी बता दें कि इस फिल्म में सोनम कपूर उनके अपोजिट नजर आएंगी। अनुमप खेर, नील नितिन मुकेश जैसे कलाकार भी हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।