Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भोजपुरी अभिनेता और गायक पवन सिंह पर बदमाशों ने किया हमला

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Sun, 06 Sep 2015 10:24 AM (IST)

    भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता और गायक पवन सिंह के साथ बस्ती जिले (उत्तर प्रदेश) में बदमाशों ने मारपीट कर लूटपाट की। उन्होंने चलते वाहन से कूदकर खुद को बचाया। बाद में स्थानीय लोगों की मदद से वह गोरखपुर पहुंचे। वह बिहार के गया जिले के जोकहरी गांव के रहने वाले

    गोरखपुर। भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता और गायक पवन सिंह के साथ बस्ती जिले (उत्तर प्रदेश) में बदमाशों ने मारपीट कर लूटपाट की। उन्होंने चलते वाहन से कूदकर खुद को बचाया। बाद में स्थानीय लोगों की मदद से वह गोरखपुर पहुंचे। वह बिहार के गया जिले के जोकहरी गांव के रहने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाईकोर्ट ने लेखक की याचिका मंजूर की, 'पीके' पर ठोंका 4 करोड़ का दावा

    यहां डेयरी कॉलोनी में अपने मामा के घर पर रुके पवन ने बताया कि बस्ती में फिल्म की शूटिंग के लिए वह शुक्रवार शाम को लखनऊ एयरपोर्ट से किराए के वाहन से निकले। वह बस्ती जिले की सीमा में पहुंचे थे कि बदमाशों ने अपनी गाड़ी सड़क के बीच में खड़ी कर उनके वाहन को रोक लिया। पवन के मुताबिक, बदमाशों ने उनके वाहन चालक को खींचकर नीचे उतार दिया। उसके बाद बदमाश उनके वाहन में सवार हो गए और बैग व मोबाइल लूट लिया। इस बीच पवन भीड़भाड़ वाले स्थान पर वाहन से कूद गए और शोर मचा दिया।

    पंचतत्व में विलीन हुए आदेश श्रीवास्तव, अंतिम विदाई देने पहुंचे कई सितारे

    भीड़ के पहुंचने पर बदमाश गाड़ी छोड़कर भाग गए। पवन ने बताया कि गाड़ी में उनका बैग तो मिल गया, लेकिन मोबाइल फोन बदमाश ले गए। उन्होंने गोरखपुर जोन के पुलिस महानिरीक्षक अमिताभ यश से मुलाकात कर घटना की जानकारी दी।