बिपाशा बसु को है इनकी तलाश!
एक समय था जब बिपाशा बसु अपनी अदाओं के साथ अभिनय का ऐसा काला जादू चलाती थीं कि दर्शक सिनेमा घरों तक खींचे चले आते थे, मगर अब उनका यह जादू पूरी तरह से खत्म होता नजर आने लगा है। अपने फिल्मी करियर को दोबारा पटरी पर लाने के लिए
मुंबई। एक समय था जब बिपाशा बसु अपनी अदाओं के साथ अभिनय का ऐसा काला जादू चलाती थीं कि दर्शक सिनेमा घरों तक खींचे चले आते थे, मगर अब उनका यह जादू पूरी तरह से खत्म होता नज़र आने लगा है। अपने फिल्मी करियर को दोबारा पटरी पर लाने के लिए बिपाशा ने हाल ही में दर्शकों को फिर से डराने की कोशिश भी की, मगर उनकी फिल्म 'अलाेन' भी उन्हें उनका खोया हुआ रुतबा वापस नहीं दिला पाई।
अब ऐड में भी इश्क फरमाएंगे आलिया-सिद्धार्थ!
जबकि बिपाशा ने जिस फिल्म 'राज' से बॉलीवुड में कदम रखा था, वो भी डरावनी फिल्म थी और सुपरहिट साबित हुई थी। खैर, बिपाशा के फिल्मी करियर का अब जो भी हश्र हो, मगर वह फैशन डिजाइनिंग की दुनिया में करियर बनाने वालों का भविष्य जरूर संवार सकती हैं।
आखिर किसने अनुष्का को बार-बार फोन कर किया परेशान?
जी हां, बिपाशा को इन दिनों फैशन डिजाइनरों की तलाश है। वह चाहती हैं कि युवा डिजाइनर्स उनकी ऑनलाइन रिटेल साइट के जरिए अपनी काबिलियत का भरपूर प्रदर्शन करें। इसके लिए बिपाशा जल्द ही फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करने वाले छात्रों को चुनेंगी और उन्हें अपनी साइट के लिए काम करने का मौका देंगी। वाकई में फैशन डिजाइनिंग की दुनिया में करियर बनाने वाले युवाओं के लिए यह एक सुनहरा मौका साबित हो सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।