Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब ऐड में भी इश्‍क फरमाएंगे आलिया-सिद्धार्थ!

    इन दिनों बॉलीवुड के नए 'लवबर्ड्स' आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्‍होत्रा हैं और फिल्‍मकार से लेकर विज्ञापन निर्माता सभी इस नई जोड़ी को भूनाने में लगे हैं। अभी आलिया और सिद्धार्थ के एक साथ करण जौहर की नई फिल्‍म साइन करने की खबरें सामने आई थीं, जिनमें दोनों के बीच

    By Jagran News NetworkEdited By: Updated: Sun, 22 Feb 2015 11:24 AM (IST)

    मुंबई। इन दिनों बॉलीवुड के नए 'लवबर्ड्स' आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा हैं और फिल्मकार से लेकर विज्ञापन निर्माता सभी इस नई जोड़ी को भूनाने में लगे हैं।

    टाइगर के साथ कौन हैं ये नई मोहतरमा?

    अभी आलिया और सिद्धार्थ के एक साथ करण जौहर की नई फिल्म साइन करने की खबरें सामने आई थीं, जिनमें दोनों के बीच गर्मागर्म सीन की खूब चर्चा है। अब तो यह नई जोड़ी जल्द ही एक सॉफ्ट ड्रिंक के विज्ञापन में भी धमाल मचाती नज़र आएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आखिर किसने अनुष्का को बार-बार फोन कर किया परेशान?

    हाल ही में आलिया और सिद्धार्थ ने इस विज्ञापन को शूट किया है, जिसमें दोनों आंखों ही अांखों में रोमांस फरमाते नज़र आएंगे। अगर वाकई में उनके प्यार में सच्चाई है तो इस विज्ञापन के हिट होने की पूरी गारंटी है।

    इस फिल्म में होंगे सिद्धार्थ-आलिया के गर्मागर्म सीन!

    आलिया और सिद्धार्थ ने एक साथ करण जौहर की 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। देखते हैं कि दोनों का यह फिल्मी सफर जिंदगी भर के सफर में तब्दील हो पाता है या नहीं।


    क्या वाकई कपल हैं आलिया और सिद्धार्थ?